Yamaha RX100: आज से पुराने समय में भारत में कम्यूटर बाइक में सबसे पॉपुलर बाइक थी RX100 जिसमे जोरदार इंजन के साथ ही काफी तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिलती थी। लेकिन समय के साथ ये बाइक मार्केट से गायब हो गयी मगर इसकी पॉपुलैरिटी उतनी ही बनी हुई हैं। इसी को देखते हुए अब कंपनी ने इस बाइक का नया और शानदार मॉडल Yamaha RX100 को पेश करने की योजना बना ली हैं।
इंडिया के मार्केट में अब आपको टू व्हीलर सेगमेंट में ताकतवर Yamaha RX100 का नया मॉडल देखने को मिलने वाला हैं जो की 90kmpl के शानदार माइलेज के साथ आने वाला हैं। नयी बाइक में एकदम क्लासिक अंदाज देखने को मिलेगा साथ ही कई बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट भी ये बाइक करने वाली हैं जिससे ग्राहकों का प्यार इस बाइक के जमकर सामने आने वाला हैं। हमने Yamaha RX100 मॉडल से जुड़ी पूरी डिटेल्स आपको आगे आर्टिकल दी हुई हैं। आराम से पढ़कर आप इस बाइक की पूरी डिटेल्स ले सकते है।
Contents
Yamaha RX100 की परफॉरमेंस
किसी भी बाइक में सबसे जरूरी हैं उसका इंजन पावर और इस नयी Yamaha RX100 मॉडल में तो आपको इंजन एकदम ही शानदार देखने को मिलने वाला हैं। यह बाइक एक 98cc के हाई पावर इंजन के साथ आने वाली हैं जो की सेगमेंट में काफी बढ़िया साबित होने वाला हैं। यह एक जोरदार पावर वाला इंजन रहेगा जो की 8Ps पावर के साथ ही 9.5Nm का शानदार टॉर्क भी बनाकर देने वाला हैं। इतनी बढ़िया पावर के साथ यह बाइक हाई परफॉरमेंस राइडर को देने वाली हैं जिससे वह अपनी बाइक को बड़े आराम से हर सफर में ले जा सकेंगे।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 98cc |
पावर | 8Ps |
माइलेज | 90kmpl |
कीमतें | 1 लाख रूपए |
लांच | 2025 |
90kmpl माइलेज वाली Yamaha RX100
भारत में पेश की जा रही Yamaha RX100 मॉडल में मिलने वाला माइलेज भी काफी ज्यादा किफायती रहने वाला है क्युकी इसमें ग्राहकों को पूरे 90kmpl का शानदार माइलेज मिलने वाला हैं जिससे यह बाइक मालिक के पेट्रोल के खर्चो को भी नहीं बढ़ाएगी और लंबे सफर पर भी बड़े कम कीमतों में ही चलने को तैयार रहने वाली हैं। सेगमेंट में इतना किफायती माइलेज देने वालीे यह अपने आप ही एकमात्र बाइक साबित हो सकती है जिसे अब मार्केट में लाया जाना है।
Yamaha RX100 के मॉडर्न फीचर्स
बात करेंगे इस नयी Yamaha RX100 मॉडल में मिलने वाले फीचर्स की तो यह काफी मॉडर्न और जरूरी फीचर्स को अपने साथ लेकर आने वाली हैं। इसमें आपको डिजिटल कंसोल के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी देखने को मिलने वाला है जिससे राइडर बड़े आराम से अपने स्मार्टफोन को बाइक के साथ कनेक्ट कर SMS, कॉल और नोटिफिकेशन आदि की जानकारी देख पाएगे। साथ ही इस बाइक में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन का साथ भी मिलने वाला है जिससे राइडर अनजान रास्तो पर भी अपने सफर को पूरा कर पाएगे।
Yamaha RX100 की कीमतें
इंडिया के टू व्हीलर मार्केट में नयी Yamaha RX100 मॉडल को जल्द ही आने वाले कुछ महीनो के भीतर ही पेश किया जाना हैं जिसके बाद इसको लेकर ग्राहकों के अंदर काफी उत्सुकता देखीे जा सकती है। इसकी अनुमानित लांच डेट अप्रैल 2025 तक बताई गई हैं साथ ही अनुमानित कीमतों की बात करें तो यह आपको 1 लाख रूपए एक्स शोरूम के आस पास देखने को मिलने वाली हैं जो की इस सेगमेंट में मिलने वाली बाइक के हिसाब से तो काफी ज्यादा किफायती मानी जा सकती हैं। 90kmpl माइलेज के साथ जोरदार इंजन पावर और मॉडर्न फीचर्स सपोर्ट करने वाली यह एक शानदार बाइक रहने वाली है।
यह भी पढ़े –
Apache की हवा टाइट करने पेश हैं Hero Xtreme 250R, भौकाली लुक जीत लेगा दिल
90kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina 2025 के Classic Look ने जीता सबका दिल, मात्र इतनी हैं कीमत
ग्राहकों का मन मोह रही Bajaj Platina 2025, Classic Look और 90kmpl माइलेज बना खासियत