Yamaha rx100: भारत के मार्केट में टू व्हीलर सेगमेंट में Yamaha की बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं। वही 90s के दशक में फेमस बाइक Yamaha rx100 को तो आज भी लोग दीवानगी से अपना बनाना चाहते हैं। इस बाइक का वो गजब का लुक और शानदार इंजन पावर आज भी राइडर के दिलो में घर कर के बैठा हैं।
इसी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने अपना नया Yamaha rx100 मॉडल पेश किया है जिसके आते ही इसमें मार्केट मे धमला मचा दिया है एयर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है। यह नया वेरिएंट काफी ज्यादा बेहतरीन लुक और फीचर्स लेकर अपने साथ आता हैं जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा देखने को मिल रही हैं। नया Yamaha rx100 वेरिएंट की पूरी डिटेल्स हमने आगे आर्टिकल में आपके साथ साँझा की हुई है आप आराम से पढ़कर इसे लेने की योजना बना सकते हैं।
Contents
Yamaha rx100 इंजन परफॉरमेंस
सबसे पहले अगर हम बात करे इस Yamaha rx100 मॉडल में मिलने वाले इंजन की तो यह एक 98cc के हाई पावर इंजन के साथ पेश की गयी हैं जो की इस बाइक को जानदार पावर सप्लाई करने का काम करता है। इस इंजन द्वारा बाइक को मिलने वाले पावर आउटपुट की बात करें तो यह 11PS का पावर बनाकर बाइक को देता हैं जिससे यह बाइक काफी बढ़िया परफॉरमेंस दे पाती हैं और सड़को पर जमकर चलती हैं। इस इंजन के साथ Yamaha rx100 काफी बढ़िया रोड प्रजेंस रखती हैं और हर तरह के रास्तो पर बिना किसी पावर की कमी के साथ काम करती हैं।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 98cc |
पावर | 11PS |
माइलेज | 75kmpl |
फीचर्स | स्मार्टफोन कनेक्टिविटी |
कीमतें | 1 लाख रूपए |
75kmpl माइलेज के साथ Yamaha rx100
Yamaha rx100 मॉडल में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह बाइक 75kmpl तक का किफायती माइलेज निकालकर देने में सक्षम रहने वाली हैं जो की भारत में ग्राहकों के लिए एक सबसे सुकून की बात रहने वाली है क्युकी पेट्रोल का खर्चा आज के समय में बहुत ज्यादा बढ़ चुका हैं और ऐसे शानदार माइलेज देने वाली बाइक के साथ राइडर को पेट्रोल के ज्यादा खर्चे होने की कोई टेंशन नहीं रहती हैं।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ
नई Yamaha rx100 मॉडल में इसके क्लासिक लुक को वैसा ही मेन्टेन करने की पूरी कोशिश की जाने वाली है जिससे ग्राहकों के दिलो में जो जगह इस बाइक के लिए बनी हुई हैं वो वैसी ही रहे लकिन है बाइक में अब आपको फीचर्स पूरे मॉडर्न देखने के लिए मिलने वाले हैं। इस बाइक में अब आपको डिजिटल कंसोल मिलने वाला है जो की राइडर को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी प्रदान करने वाला है। इससे राइडर अपने स्मार्टफोन की डिटेल्स भी बाइक के स्क्रीन पर ही देख सकते हैं और बार बार फ़ोन हाथ में लेने की आवश्यकता भी नहीं रहने वाली हैं।
Yamaha rx100 की कीमतें
बात करें Yamaha rx100 मॉडल की भारत के बाजार में कीमतों की यह आपको 1 लाख रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों से देखने को मिलने वाली हैं जिससे यह सेगमेंट में आने वाली एक सबसे बेहतरीन बाइक रहेगी जो की इतनी कीमतों में भी हाई पावर के साथ ही जमकर 75kmpl का माइलेज भी देने वाली हैं।
यह भी पढ़े –
90kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina 2025 के Classic Look ने जीता सबका दिल, मात्र इतनी हैं कीमत
90kmpl माइलेज के साथ फर्राटे से दौड़ेगी Yamaha RX100, इस दिन होगी लांच
आखिर नए Look ओर धांसू फ़िचर के साथ लौट आयी New Rajdoot 350, जाने माइलेज ओर कीमत…