Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

आसान कीमत में घर आएगी Yamaha R15 बस जान लीजिये ₹4,000 क़िस्त वाला आसान EMI प्लान…

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
Yamaha R15

Yamaha R15: भारत के बाजार में नौजवान लोगो को Yamaha R15 की स्पोर्ट्स लुक वाली बड़ी बाइक लेने का बहुत मन रहता हैं लेकिन कम पैसे के कारण या बाइक की ज्यादा कीमतों के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते है। इसीलिए आज हम आपके लिए एक आसान EMI प्लान लेकर आए है जिससे आप इस बाइक को सिर्फ ₹4,000 की किस्तों पर ही खरीद पाएगे।

Yamaha R15 देश में युवाओं के बीच पसंद की जाने वाली एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक हैं जिसे आप काफी बढ़िया और आसान फाइनेंस प्लान के साथ घर ला सकते हैं। बाइक में आपको क्या इंजन परफॉरमेंस मिलती हैं, इसका माइलेज, और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स की जानकारियां हम आपके साथ आर्टिकल में शेयर करने वाले हैं तो बने रहिये।

डिजिटल फीचर्स के साथ Yamaha R15

Yamaha R15 मॉडल में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डाले तो बाइक में सेफ्टी से लेकर सुविधा तक का पूरा ख्याल रखा गया है। बाइक में आपको एक फुल LCD कंसोल दिया गया हैं जो की स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर जैसी जरूरी डिटेल्स राइडर को देता है। इसी के ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है जिससे आप फ़ोन पर आने वाले कॉल और मैसेज को स्क्रीन पर ही देख पाते हैं। ड्यूल चैनल ABS के साथ ये सेफ्टी और भी बढ़ जाती है और ट्रैक और स्ट्रीट दो राइडिंग मोड इसका राइडिंग एक्सपीरियंस और भी अच्छा बना देते है।

WhatsApp Group Join Now
Yamaha R15
Yamaha R15
मॉडल Yamaha R15
इंजन155cc
पावर18.4Ps
माइलेज45kmpl
ब्रेक्सडिस्क
फ्यूल टैंक11 लीटर
कंसोलडिजिटल
कीमत₹2 लाख एक्स शोरूम
मासिक किस्तें₹4,000
डाउन पेमंट₹49,000

हाई इंजन परफॉरमेंस वाली Yamaha R15 बाइक

Yamaha R15 मॉडल के इंजन परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें लगा हुआ है एक 155cc का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन जो की बाइक को शानदार परफॉरमेंस काफी लंबे समय तक देता हैं। यह काफी हाई स्पीड इंजन हैं जिसके द्वारा बाइक को 18.4Ps की पावर और 14.2Nm के टॉर्क का डिलीवरी मिलता हैं। 11 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आने वाली Yamaha R15 में 45kmpl तक का माइलेज हाईवे पर देखने के लिए मिल रहा हैं।

मात्र ₹4,000 की किस्तों पर

अंत में हम जान लेते है की कैसे आप बस ₹4,000 की मासिक किस्तों में इस बाइक को घर ला सकते हैं। देखिये Yamaha R15 की मार्केट में कीमतें आपको ₹2 लाख के आसपास देखने के लिए मिलती है। अगर आप इसके सिर्फ ₹49,000 की डाउन पेमंट भी कर देते है तो बाकी कीमत को आप आसान किस्तों में 48 महीने के EMI प्लान से चुका सकते है। ऐसा करने पर आपको हर महीने की बस ₹4,000 की किस्तें ही चुकानी होगी। ध्यान दें की ये प्लान हमने 9.8% ब्याज दर के हिसाब से आपको बताया है, हो सकता हैं दर बदलने पर किस्तों में कुछ बदलाव हो।

यह भी पढ़े –

अपनी ही बुलट की टक्कर बन बैठी नई Royal Enfield Scram 440 मात्र इतनी रूपए से शुरू

Royal Enfield पर जमकर हल्ला बोल रहा Triumph Speed 400 का नया मॉडल, जाने इसकी कीमत

Alto का खेल खत्म करने 300Km रेंज के साथ जल्द ही लांच हो रही Tata Nano Ev इलेक्ट्रिक कार

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s