Yamaha FZ X : स्पोर्ट्स लुक और क्लासिक अंदाज एक ही बाइक में मिलना काफी ज्यादा मुश्किल रहता है लेकिन Yamaha FZ X एक ऐसी कम्यूटर बाइक हैं जिसमे ये सब आपको भी काफी कम कीमतों पर मिल रहा हैं। बाइक की कीमतें Pulsar और Apache जैसे मॉडल की तुलना में भी काफी कम है।
Yamaha FZ X भारत के बाजार में अपने धांसू Look को लेकर काफी ज्यादा बिक्री कर रही हैं। इसमें आपको हाई परफॉरमेंस इंजन, बढ़िया फीचर्स, माइलेज मिल रहा हैं। आर्टिकल में हम इस बाइक के बारे में सबकुछ विस्तार से जानने वाले हैं।
Contents
Yamaha FZ X के फीचर्स
सबसे पहले बात करें इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, एलएसडी कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल, SMS, नोटिफिकेशन, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्यूबलेस टायर्स, ABS की सुविधा भी इस बाइक में मिल रही हैं। सेगमेंट में ये सभी फीचर्स को कम कीमत में देने वाली ये बाइक काफी बढ़िया ऑप्शन हैं।

मॉडल | Yamaha FZ X |
इंजन | 149 सीसी |
पावर | 12.4Ps |
माइलेज | 56Kmpl |
टॉर्क | 13.3Nm |
कीमतें | 1.37 लाख रूपए – 1.41 लाख रूप |
Yamaha FZ X का इंजन प्रदर्शन
इस मोटरसाइकिल की परफॉरमेंस की बात करें तो यहाँ आपको मिल रहा हैं एक BS6.2 वाला 149 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन जो की इस बाइक को पावर देता हैं। इस इंजन के द्वारा बाइक को 12.4Ps की पावर और 13.3Nm के टॉर्क की डिलीवरी देखने के लिए मिलती हैं। इतनी पावर के साथ ये बाइक सड़को पर जमकर परफॉरमेंस देती हैं और शानदार स्टेबिलिटी भी बनाकर रखती है। प्रदर्शन को और जोरदार बना देता देता इसका 5 स्पीड ट्रांस्मिशन जो की एकदम स्मूथ गियर शिफ्ट देता है।
Yamaha FZ X का माइलेज और सेफ्टी
बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करने तो इसमें आपको हाईवे पर 56Kmpl तक का माइलेज मिलने वाला हैं जो की इसे एक अच्चे लुक वाली बाइक के साथ ही किफायती माइलेज वाली बाइक भी बना देता है। बाइक में सेफ्टी के लिए डबल डिस्क ब्रेक दिए गए है जो की ड्यूल चैनल ABS के सपोर्ट के साथ आती हैं जिससे राइडर की सेफ्टी काफी अच्छी हो जाती है बाइक स्लिप भी नहीं होती हैं। कम्फर्ट के लिए भी बाइक में आपको 7 स्टेप सस्पेंशन मिल रहे है जो की झटको को काफी अच्छे से अब्सॉर्ब कर लेते है।
Yamaha FZ X की कीमतें और मुकाबला
इंडिया के मार्केट में Yamaha FZ X मोटरसाइकिल की कीमतें आपको 1.37 लाख रूपए – 1.41 लाख रूपए के बीच देखने के लिए मिल रही है। बाइक में आपको 5 कलर ऑप्शन भी ऑफर किये जाते है जिसमे – मैट कॉपर, मैट ब्लू, मैट टाइटन, मैटलिक ब्लैक एंड क्रोम, मैट कॉपर एंड मटैलिक ब्लैक मिल रहे है। बाइक में मिलने वाला धांसू Look और 56Kmpl माइलेज इसे सेगमेंट में एक शानदार बाइक ऑप्शन बना देती है जो की सीधे Bajaj Pulsar N160, TVS Apache RTR 160 4V जैसी बाइक को टक्कर देती है।
यह भी पढ़े –