19- 01 - 2025

Numeros Motors ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने नए Diplos Max ई-स्कूटर को लॉन्च कर सबको चौंका दिया है।

Source : Social Media

Pawan

Arrow

Diplos Max की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹86,999 (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 (एक्स-शोरूम) है।

यह ई-स्कूटर सिंगल चार्ज पर 140 किमी की रेंज देता है, जिससे यह रोजमर्रा के सफर के लिए परफेक्ट है।

Diplos Max की बैटरी को केवल 3-4 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।

इसमें धांसू सेफ्टी फीचर्स के रूप में डुअल डिस्क ब्रेक, जियोफेंसिंग, व्हीकल ट्रैकिंग और एलईडी लाइटिंग भी दी गई है। 

स्कूटर की चेचिस, बैटरी, मोटर और कंट्रोलर को लंबे समय तक बेहतरीन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है।

स्कूटर के चौड़े टायर इसे बेहतर सड़क पर अच्छी पकड़ देते हैं, जो लंबी यात्राओं के लिए परफेक्ट है।

Diplos Max का सस्ता चार्जिंग खर्च और लंबी रेंज इसे किफायती और इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट का परफेक्ट ऑप्शन बनाता है।

Numeros का Diplos Max ई-स्कूटर सस्ती कीमत, लंबी रेंज और दमदार फीचर्स के साथ बाजार में धूम मचा रहा है।

Suzuki V-Strom SX दमदार इंजन और एडवेंचर-रेडी फीचर्स के साथ होने वाली है लॉन्च

Source : Social Media