Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

75kmpl माइलेज और स्पोर्टी Look सबकुछ मिलेगा TVS Raider 2025 में, सिर्फ इतनी कीमतों में…

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
TVS Raider 2025

TVS Raider 2025: भारत के टू व्हीलर मार्केट में अभी अगर कोई बाइक सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं तो वो हैं TVS Raider 2025 मॉडल जिसमे स्पोर्टी Look के साथ ही मजबूत इंजन देखने के लिए मिल रहा हैं। बाइक के नये फीचर्स को काफी कम कीमतों में ऑफर करने के कारण ही इसे इतना पसंद किया जा रहा है।

TVS Raider 2025 अपने सेगमेंट में लायी गयी एक बेहतरीन बाइक है जिसमे काफी बढ़िया डिज़ाइन के साथ ही हाई परफॉरमेंस वाला इंजन मिल जाता हैं। क्या रहती हैं TVS Raider 2025 की कीमतें? माइलेज? और इंजन परफॉरमेंस? हर चीज़ की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे आर्टिकल में दी हुई हैं। आप आराम से आर्टिकल को पढ़कर पूरी जानकारी जान सकते है।

TVS Raider 2025 के गजब फीचर्स

सबसे पहले हम जान लेते हैं की TVS Raider 2025 मॉडल में फीचर्स कैसे और क्या मिल जाते हैं। देखिये बाइक में सबसे पहले तो फ्रंट में ऑल LED लाइट सेटअप और DRLs देखने में काफी जायदा आकर्षक लुक बनाते है। साथ ही बाइक में आपको एक डिजिटल कंसोल भी दिया जा रहा हैं जो की राइडर को स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर अदि जानकारियों प्रदान करता हैं। साथ ही इसके जरिया राइडर अपने स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर सकते हैं और फ़ोन पर आने वाले नोटिफिकेशन, SMS, कॉल अदि की जानकारियां भी बड़े आराम से इसी में देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
TVS Raider 2025
TVS Raider 2025
मॉडल TVS Raider 2025
इंजन125cc
पावर11.38Ps
iGO मोड में पावर+0.55Nm
माइलेज75kmpl
स्मार्टफोन कनेक्टिविटीहाँ
वैरिएंट्स2 (ड्रम और SX)
कीमतें₹90,000 से लेकर ₹1.10 लाख एक्स शोरूम

नए फीचर्स वाली TVS Raider 2025 मॉडल में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाता हैं जिससे राइडर अपने गैजेट को भी इससे चार्ज कर सकते हैं जो की लंबे रास्तो पर जहाँ चार्जिंग की सुविधा नहीं मिल पाती हैं वहां बहुत काम में आता हैं। बाइक में साइलेंट इंजन स्टार्ट, स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, साइड स्टैंड इंडिकेटर के सुविधा भी देखने के लिए मिल जाती हैं। बाइक में मिलने वाला एक स्पेशल फीचर्स है इसका iGO मोड जिसे ऑन करने के बाद बाइक के इंजन द्वारा इसे 0.55Nm का टॉर्क और ज्यादा मिलता है जिससे पावर में काफी बढ़ोतरी होती हैं। ये फीचर्स वह यूज़ किया जा सकता है जहाँ पर राइडर को पावर की कमी महसूस होती हैं।

TVS Raider 2025 के इंजन पावर और पिकअप

TVS Raider 2025 मॉडल में मिलने वाले इंजन की बात करेंगे तो इसमें आपको एक 125cc का हाई पावर वाला स्पोर्टी इंजन मिलता हैं जो की बाइक को इंस्टेंटपिकअप देने में सक्षम है। इसके द्वारा बाइक को 11.38Ps की जोरदार पावर के साथ ही 11.2Nm का टॉर्क भी मिल जाता है जिससे यह बाइक सिर्फ 6 सेकंड के अंदर ही 0-60kmph की रफ्तार पकड़ सकती हैं। 123kg कर्ब वेट के साथ आने वाली नयी Raider में इंजन परफॉरमेंस को लेकर काफी काम किया गया हैं और इस एकदम ही शानदार बनाने के प्रयास कंपनी ने किया हैं।

75kmpl माइलेज के साथ TVS Raider 2025

नयी TVS Raider 2025 मॉडल में माइलेज को लेकर भी डिटेल्स जान लेते है। यह बाइक स्पोर्टी सेगमेंट के लिए बनायीं गयी हैं लेकिन माइलेज तो कम्यूटर सेगमेंट का दे रही हैं। हम ऐसा इसीलिए कह रहे है क्युकी इस बाइक द्वारा 75kmpl का माइलेज हाईवे पर मिल रहा हैं जो की Hero Splendor और Honda Shine जैसी बाइक भी नहीं निकाल पा रही हैं। कंपनी ने इस बाइक में स्पोर्टी Look, हाई पावर इंजन और किफायती माइलेज सबकुछ दे डाला है।

भारत में कीमतें और वैरिएंट्स

अंत में जान लेते है की TVS Raider 2025 मॉडल की कीमतें आपको क्या पड़ने वाली हैं? देखिये कंपनी ने इस बाइक को ₹90,000 से लेकर ₹1.10 लाख की एक्स शोरूम कीमतों के बीच में रखा हैं जिसमे आपको दो वेरिएंट मिल रहे हैं। पहला है ड्रम वैरिएंट और दूसरा है SX वेरिएंट दोनों ही शानदार हैं बस कुछ बेसिक फीचर्स का अंतर इनमे देखने के लिए मिलता हैं। हमारी मानीये तो SX वेरिएंट में सभी फीचर्स के साथ ₹1.10 लाख में ये बाइक गजब का स्पोर्टी Look और 75kmpl माइलेज ऑफर कर रही हैं जो की एकदम ही शानदार डील बना देती हैं। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी TVS डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े –

Ola से लाख गुना आगे हैं 136KM रेंज वाला Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ ₹12,000 में

ZERO फाइनेंस पर मात्र ₹10,000 में घर लाएं New Yamaha MT 15, स्पोटी Look का उठाये फायदा

अपने दबंग अंदाज में पेश हैं Bolero 2025 मॉडल, मात्र इतनी कीमत में मिलेंगे अपडेटेड फीचर

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s