Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

तगड़ी पावर और गजब लुक का बेजोड़ मिक्स हैं TVS Raider, सिर्फ 15 हजार में लाएं घर, जाने कैसे?

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
TVS Raider

TVS Raider: नए साल का आगमन हो चुका हैं और 2025 अब शुरू हो चुका हैं, अगर आप भी नए साल में बढ़िया आकर्षक लुक वाली किसी बाइक की तलाश में लगे हुए है जो की तगड़े पावर और बढ़िया फीचर्स से लेस हो लेकिन काफी बजट में घर लायी जा सके तो आज हम आपको ऐसी एक शानदार बाइक TVS Raider को काफी बढ़िया कीमतों पर घर लाने का बढ़िया तरीका बताने वाले हैं। TVS Raider फिलाहल मार्केट में ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।

TVS Raider बेस्ट EMI प्लान

देखिये TVS Raider 2025 के सुपर स्काउड एडिशन की की मार्केट में एक्स शोरूम कीमते 1.18 लाख रुपयों तक रहती है, लेकिन अगर आप गाड़ी का फाइनेंस करवा ले और इसके सिर्फ 15,000 रुपयों का डाउन पेमेंट कर 36 महीनो की EMI प्लान 9.7% ब्याज दर से भी बनवा लेते हैं तो आपको सिर्फ 3,400 रुपयों की मासिक EMI किस्तें देना पड़ेगा। ऐसा करके आप काफी किफायती तरीके से बाइक को घर ला पाएंगे। फिलाहल नए साल पर कंपनी आपको आकर्षक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं जिसकी जानकारी आप नजदीकी TVS शोरूम से ले सकते हो। चलिए बाइक के कुछ फीचर्स देख लेते हैं।

मॉडर्न फीचर्स से लेस

TVS Raider
TVS Raider

TVS Raider में आपको एक TFT कंसोल डिस्प्ले भी दिया जाता है जो की एडवांस फीचेर्स जैसे की कॉल/SMS अलर्ट, स्पोर्ट्स और वेदर अपडेट के साथ ही वॉयस असिस्ट टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता हैं। यह स्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती हैं। बाइक में आपको दो राइडिंग मोड eco और स्पोर्ट्स मिल जाते है। बाइक की सीट के नीचे स्पेस में आपको फोन चार्ज के लिए USB पोर्ट भी दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

हाई पावर इंजन और 70 का माइलेज

TVS Raider में आपको एक 125cc का हाई पावर इंजन मिलता है जो की बाइक को सिर्फ 6 सेकंड में 0 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ा देती हैं। वही माइलेज के मामले में भी बाइक आपको 65-70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। बाइक में आपको 6 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन ऑफर किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़े –

Creta और Punch का पंचनामा करने के लिए तैयार बैठी हैं Kia Syros, बजट रेंज में देगी प्रीमियम और लक्ज़री फील

Yamaha R15M Carbon Fiber Edition: भारतीय मार्केट में हुई लॉन्च यामाहा की नई दमदार एडिशन बाइक, जिसकी लुक के दीवाने हैं सभी युवा।

बिना पैसे खर्च किए घर ले आए TVS कि यह शानदार Ronin स्पोर्ट बाइक मिलेंगे पावरफुल फीचर !

8 लाख किमी की वारंटी और 304 किमी की रेंज! Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाई धूम

Mahindra Thar Roxx: 5-डोर थार का धमाकेदार लॉन्च, फीचर्स और कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s