TVS Raider 125: अगर आप भी कोई स्टाइलिश बाइक की तलाश कर रहे हैं जो की कम कीमतों में भी आ जाये और आपको माइलेज भी शानदार निकालकर दे तो आपके लिए TVS Raider 125 एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती हैं। इस बाइक में आपको शानदार लुक और डिज़ाइन के साथ ही 75kmpl का माइलेज काफी कम कीमतों मे मिल जाता हैं।
125cc सेगमेंट में आने TVS Raider 125 वाली एक काफी स्टाइलिश बाइक हैं जिसमे आपको जोरदार पावर के साथ ही माइलेज भी शानदार मिल जाता हैं। बाइक में आपको सभी मॉडर्न फीचर्स के सपोर्ट के साथ ही सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसकी कीमतों से लकर फीचर्स की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दी हुई है जिसे पढ़कर आप बाइक को खरीदने की योजना बना सकते हैं।
Contents
इंजन परफॉरमेंस के साथ
सबसे पहले जान लेते है की TVS Raider 125 में आपको इंजन कैसा मिल रहा है। यह बाइक एक 124.8cc का शानदार पावर वाला इंजन मिलता हैं जो की परफॉरमेंस के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं। इस इंजन द्वारा बाइक को 11.38Ps की शानदार पावर मिलती हैं जिससे यह बाइक अपना दम खम दिखाने के लिए हर रास्तो पर तैयार रहने वाली हैं। इंजन द्वारा इस बाइक को 11.2Nm का टॉर्क भी मिलता है जो की बाइक को चढ़ाई पर भी काफी शानदार परफॉरमेंस देता है। परफॉरमेंस के मामले में ये इंजन सेगमेंट में सबसे तगड़ा माना जाता हैं।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 124.8cc |
पावर | 11.38Ps |
माइलेज | 70kmpl |
कीमतें | 70,000 रूपए |
ब्रेकिंग | ABS |
75kmpl का जोरदार माइलेज
बात की जाएँ TVS Raider 125 में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इस बाइक द्वारा आपको सड़को पर 75kmpl का जोरदार माइलेज देती है जिससे यह बाइक अपने इंजन पावर के साथ ही काफी किफायती भी साबित हो जाती है। इस सेगमेंट में मौजूद यह बाइक सबसे ज्यादा माइलेज प्रदान करने वाली बाइक है जो की कम कीमतों में देखने को मिल जाती है।
फीचर्स भी मिलते हैं बेबाक
बाइक में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डाले तो इसमें आपको एक कलर LCD वाला एक एडवांस कंसोल दिया जाता है जो की जो की राइडर को गियर पोजीशन, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल की जानकारी दिखाता है। यह कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है जिससे इसमें राइडर अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकता है और फ़ोन पर आने वाले नोटिटफिकेशन जैसे की SMS और कॉल की डिटेल्स देख सकता है। सेफ्टी के लिए बाइक में सिंगल चैनल ABS सिस्टम मिलता है जो की बाइक को अचानक स्लिप होने से
सिर्फ 70,000 रूपए से TVS Raider 125
भारत के मार्केट में TVS Raider 125 बाइक की कीमतें आपको 70,000 रूपए एक्स शोरूम से देखने को मिलती हैं। कीमतों के हिसाब से ये बाइक आपको कम कीमतों में ही हाई इंजन परफॉरमेंस के साथ जोरदार माइलेज और बढ़िया मॉडर्न फीचर्स का सपोर्ट मिल रहा है जो की इसे एक डिमांडेड बाइक के रूप में सामने लाता है। आप भी चाहे तो इस बाइक को खरीदकर अपने पैसो को किफायती रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Honda Activa 7G मचाने आ रहा है तबाही, नए मॉडल में होगा लॉन्च मिलेंगे यह प्रीमियम फीचर्स
Splendor का इंजन फूकने तैयार हैं Bajaj Platina 2025, 90kmpl माइलेज और Classic Look
Activa Electric से पहले पेश हैं Honda QC1, 110km रेंज सिर्फ इतने रूपए में