Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

70Km/l माइलेज वाली पॉवरफुल Raider 2025 मॉडल ZERO फाइनेंस पर खरीदें

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
TVS Raider 125 IGO

TVS Raider 125 IGO : स्पोर्टी अंदाज वाली बाइक आज के समय में हर किसी की पसंद बनी हुई है। ऐसी ही एक स्पोर्ट्स बाइक TVS Raider 125 IGO को ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। यह नयी एडवांस टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ देखने के लिए मिल रही है।

TVS Raider का ये नया मॉडल काफी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस के साथ शानदार फीचर्स ग्राहकों को ऑफर कर रहा है जिससे यह अभी मार्केट में काफी तहलका मचा रही हैं। बाइक में आपको बढ़िया लुक और फीचर्स भी मिल रहे है वो भी काफी कम कीमतों पर। इस बाइक की पूरी जानकारी आज हम जानने वाले हैं।

TVS Raider 125 IGO के धाकड़ फीचर्स

TVS Raider 125 IGO मॉडल में सबसे खास फीचर दिया हुआ हैं जिसका नाम IGO बूस्ट मोड है इस तकनीक से ये बाइक जरूरत पड़ने पर अपनी क्षमता से ज्यादा टॉर्क को कुछ समय के लिए बना लेती है जिससे इसका पिकअप कुछ देर के लिए काफी ज्यादा शानदार हो जाता हैं और यह किसी रेसिंग बाइक की तरह परफॉरमेंस देने लगती हैं। इसी के साथ बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, टाइम, डिजिटल कंसोल, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल और SMS अलर्ट जैसे बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट मिल रहा हैं।

WhatsApp Group Join Now

TVS Raider 125 IGO की परफॉरमेंस

TVS Raider 125 IGO
TVS Raider 125 IGO

बाइक को पावर देने के लिए दिया गया है एक 124.8cc सिंगल सिलेंडर इंजन जो की एयर कूल्ड के साथ आता हैं। यह इंजन बाइक को 11.4Ps पावर और 11.2Nm टॉर्क डिलीवरी करता है जिससे इस बाइक की परफॉरमेंस काफी ज्यादा बेहतरीन और सड़को पर एकदम शानदार रहती हैं। 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ यह परफॉरमेंस और भी स्मूथ हो जाती है जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस भी काफी बढ़िया मिलता है।

TVS Raider 125 IGO का बढ़िया माइलेज

इस बेहतरीेन बाइक में आपको 70Km/l का किफायती माइलेज भी देखने के लिए मिल रहा हैं जो की इसे पसंद करने वालो के लिए एक आकर्षण का कारण बना हुआ है। कम्फर्ट का ध्यान रखते हुए बाइक में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और आरामदायक सीट दी गयी हैं। सेफ्टी के लिए बाइक में ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स मिल रहे हैं जो की काफी बेहतरीन काम करते है और बढ़िया परफॉरमेंस देते हैं। इससे हाई स्पीड राइडर कि सेफ्टी काफी हद्द तक बढ़ जाती है।

TVS Raider 125 IGO का आसान EMI प्लान

भारत के बाजार इस TVS Raider 125 IGO मॉडल की कीमतें आपको ₹99,000 शोरूम से देखने के लिए मिल रही है। अगर आप इस बाइक को आसान फाइनेंस पर खरीदना चाहते है तो आपको इसके लिए कम से कम ₹10,000 – ₹15,000 का डाउन पेमेंट करना होगा। ऐसा करने से आपको ₹2,500 – ₹3,000 तक में मन्थली EMI मिलने वाली हैं जिसमे आपको बैंक से हिसाब से 9% से 12% के बीच ब्याज लिए जाता हैं। ऐसा करके आप इस बेहतरीन बाइक को अपना बन सकते है।

यह भी पढ़े –

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s