Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

230KM रेंज के साथ धूम मचा रहा TVS Jupitor CNG मॉडल, मात्र इतनी कीमतों में लांच

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
TVS Jupitor CNG

TVS Jupitor CNG: भारत में टू व्हीलर सेगमेंट में आपको CNG पर चलने वाली बाइक और स्कूटर काफी कम देखने के लिए मिलते है। पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने के चलते ग्राहकों की जेब पर भी इसका काफी असर पड़ता है इसी समस्या को देकते हुए अब मार्केट में पेश किया जा रहा हैं TVS Jupitor CNG स्कूटर जिसमे आपको 230KM का रेंज मिलने वाला है।

इंडिया के मार्केट में जल्द ही TVS Jupitor CNG मॉडल की पेशकश की जाने वाली हैं जिसमे ग्राहकों को तगड़ी रेंज के साथ ही मॉडर्न फीचर्स और दमदार इंजन की पावर भी देखने के लिए मिलने वाली हैं। स्कूटर की कीमतें भी काफी कम रहने वाली है जिससे यह सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली है। हमने आर्टिकल में आगे आपको इस स्कूटर की पूरी डिटेल्स दी हुई जिसे पढ़कर आप स्कूटर की पूरी डिटेल्स ले पाएगे।

TVS Jupitor CNG इंजन परफॉरमेंस

TVS Jupitor CNG मॉडल में मिलने वाले इंजन की बार करें तो यह स्कूटर एक 124.8cc के इंजन के साथ देखने के लिए मिलने वाली हस जिससे इसे 7.2PS की बढ़िया हाई पावर मिलने वाली हैं और इसी के साथ ये इंजन स्कूटर को 9.4NM का टॉर्क भी मिलने वाला है जिससे यह स्कूटर कभी भी कम पावर महसूस नहीं करने वाला है और जमकर चलने के लिए तैयार रहने वाला हैं। यह सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ स्कूटर में एक 1.4kg के CNG टैंक के साथ रहने वाली हैं वही एक 2 लीटर कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक भी मिलने वाला है जिसमे CNG और पेट्रोल को स्टोर किये जा सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
TVS Jupitor CNG
TVS Jupitor CNG
फीचर्स डिटेल्स
इंजन124.8cc
पावर7.2PS
CNG माइलेज84km/kg
पेट्रोल माइलेज60km/l
टोटल रेंज230KM

230KM रेंज के साथ

माइलेज की बात करें तो TVS Jupitor CNG मॉडल में आपको CNG पर 84KM/KG CNG की माइलेज मिलने वाली है जबकि पेट्रोल पर ये स्कूटर 60kmpl तक का माइलेज देगा। अगर आप एक बार में CNG और पेट्रोल टैंक को पूरा भर लेते है और किसी सफर पर निकल जाते है तो आप 230KM तक नॉन स्टॉप सफर इस स्कूटर में तय कर सकते हैं जिससे यह एक किफायती सवारी का काम करने वाला है। CNG के सस्ती कीमतों के कारण भी यह स्कूटर जमकर पसंद किया जाने वाला हैं।

TVS Jupitor CNG फीचर्स

फीचर पर नजर डाले तो TVS Jupitor CNG मॉडल में आपको सभी जरूरी और मॉडर्न ज़माने में यूज़ किये जाने वाले फीचेर्स का सपोर्ट मिलने वाला है। स्कूटर में सेमि डिजिटल कंसोल दिया जाने वाला है जो की स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, पेट्रोल लेवल और CNG टैंक की लेवल को राइडर को दिखाने वाला हैं। यह कंसोल फ़ोन की बेसिक कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा।

TVS Jupitor CNG की कीमतें

भारत के बाजार में TVS Jupitor CNG स्कूटर की कीमतों की बात करें तो यह आपको 95,000 रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से देखने के लिए मिलने वाली है जिसके टॉप वेरिएंट के लिए कीमतें 1,00,000 रूपए तक रहने वाली है। CNG सेगमेंट में आने वाली ये अपनी 230KM रेंज से सच में ग्राहकों को जमकर आकर्षित करने वाला है।

यह भी पढ़े –

₹5.99 लाख में आम आदमी की 7 सीटर बनी Hyundai Exter, लक्ज़री फीचर्स और 27KM एवरेज

Royal Enfield से जा भिड़ी TVS Ronin DS Classic Look बाइक, मात्र ₹1.49 लाख में

ZERO फाइनेंस पर घर लाएं Raider का अपडेटेड वर्जन, 78kmpl का धुआंधार माइलेज

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s