KTM 125 Dukhe : दोस्तों केटीएम ने अपना एक नया मॉडल अपडेटेड फीचर्स और updated engine के साथ 125 सीसी के पावरफुल इंजन वाली केटीएम को दोबारा से मार्केट में लॉन्च कर दिया है। केटीएम की या बाइक अब तक की सबसे शानदार स्पोर्ट बाइक में से एक बाइक है जिसकी चाहत लोगों की दिलों में अभी तक बनी हुई है वहीं पर युवाओं द्वारा इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्योंकि दोस्तों इसमें फीचर्स के साथ इसे sport bike की लोक की तरह तैयार किया गया है।
अब और भी अट्रैक्टिव कलर में लोगों को आ रही है पसंद 2025 के इस नए शुभ अवसर में आप करना चाहते हैं कुछ अच्छा शुभ काम तो यह बाइक आपके लिए परफेक्ट हो सकती है इसके कलर वेरिएंट को देखकर लड़कियां फिदा होती है खास करके कॉलेज बॉयज के लिए इतनी टॉप मॉडल वाली बाइक मिलती है अधिकतम माइलेज देखिए इसके सभी नए फीचर्स और जनकारी।
और साथ में दोस्तों इसकी माइलेज पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया गया है जैसा कि इसके मॉडल की बनावट और इसके लुक और डिजाइन पहले से कई गुना बेहतर कर दी गई है। और अब इसमें यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ कई नए सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं चलिए दोस्तों हम इसके सभी specifications के बारे में जानते हैं।
Contents
KTM Duke की दमदार इंजन और फीचर्स

जैसा कि दोस्तों इस केटीएम बाइक के इंजन की बातें 124.1 सीसी के पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ इसे लॉन्च किया गया है। जिसमें एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो हाई पावर को जनरेट करता है वही दोस्तों इसकी टॉप स्पीड 120 kilometer prati litre मापी गई है साथ में दोस्तों या माइलेज के मामले में या अब तक की सबसे शानदार बाइक है।
वहीं पर दोस्तों इसमें पावरफुल इंजन के साथ-साथ इसकी पुरानी इंजन की मजबूती को इसमें बरकरार रखा गया है जो लंबी दूरी तय करने के बाद कम नहीं होता है और नॉर्मल बना रहता है यही इसकी खास बात है।
KTM 125 Duke की डिजिटल और सेफ्टी फीचर्स
जैसा कि इसमें कंपनी द्वारा कई प्रकार के नए डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है सबसे पहले दोस्तों इस मोबाइल कनेक्टिविटी के ऑप्शन को दिया गया है और आप Bluetooth connectivity कभी उसे कर सकते हैं। वहीं पर चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी चार्जिंग का सपोर्ट सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है साथ में दोस्तों या बाइक इलेक्ट्रिकल फीचर्स के साथ काफी लेस की गई है जिसमें आपको दो बड़ी हेडलाइट का है।
वहीं बगल के साइड में इंडिकेटर तथा टेल लाइट का इस्तेमाल किया गया हैसेफ्टी फीचर्स की बात कर लेते इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक का भी इस्तेमाल किया गया है। साथ में दोस्तों आगे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग देखने को मिल जाता है जो कि इसकी breaking system को काफी मजबूत बनाती है।
KTM 125 Duke की कीमत
कीमत की बात करें तो मार्केट में या बाइक हाल ही में लांच हुई है और यह updated features के साथ इसमें कई नए फीचर्स को दिया गया है जिससे दोस्तों ने पहले से थोड़ा बहुत महंगी हो गई है। आपको बता दो किसकी एक्स शोरूम कीमत ₹200000 के आसपास रखी गई है अगर आप अपने आसपास शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं जहां पर आपको थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।
और वहीं पर दोस्तों कंपनी द्वारा इस बाइक पर EMI plan को भी चलाया गया है जहां पर आप इसका इस्तेमाल कर कम कीमत पर इसे खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।
Read Also –
स्पोर्टी मॉडल में Bajaj Platina 135 नए साल पर नए मॉडल में 98kmpl सुपर डुपर माइलेज
2025 में तड़कते-भड़कते फीचर्स के साथ Harley Davidson x350 होगी लॉन्च, कीमत 33,388 Yuan
बुलट से ज्यादा बिकी नयी Royal Enfield Goan Classic 350, सब पॉवरफुल इंजन से हो गए इम्प्रेस