Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

तबियत खुश कर देगा किफायती 5G फ़ोन, मात्र 11 हजार में खरीदों

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
Tecno pop 9 5g

Tecno pop 9 5g: किफायती बजट स्मार्टफोन खरीदने का मन अगर आप भी बना रहे हैं तो आपके लिए Tecno pop 9 5g एक बढ़िया ऑप्शन बनकर सामने आया हैं। यह स्मार्टफोन काफी स्मार्ट फीचर्स ग्रहको को काफी किफायती कीमतों में ऑफर कर रहा हैं जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ पाएंगे।

कैमरा मॉडल हैं धांसू

Tecno pop 9 5g स्मार्टफोन अभी अभी लांच है इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमे 48MP का मेन कैमरा हैं जबकि 2MP का एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल जैसी सुविधाओं के लिए इसमें 8 MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ ही 4G सिम भी सपोर्ट करता हैं।

8GB तक की रैम

Tecno pop 9 5g में लगी हुई हैं एक 6.6 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले जो की 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन सपोर्ट करती हैं। यह डिस्प्ले 120Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। समरफोने में Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया हैं साथ ही 4GB तक तक मेमोरी एक्सटेंशन का ऑप्शन भी दिया गया हैं जिससे यह फ़ोन 8GB रैम तक सपोर्ट कर लेगा।

WhatsApp Group Join Now
Tecno pop 9 5g
Tecno pop 9 5g

स्मार्टफोन में पावर देने के लिए लगी हुई हैं एक 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है साथ ही स्मार्टफोन 18 W की चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस बैटरी के साथ आप फ़ोन को दिन भर आराम से यूज़ कर सकते हैं। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं।

इतनी रहने वाली हैं कीमतें

Tecno pop 9 5g को 2 वेरिएंट में सेल में लांच किया जाना हैं जिसमे 4GB+64GB वेरिएंट की कीमतें 10,999 रुपये रहने वाली हैं जबकि 4GB+128GB वेरिएंट की कीमतें 11,999 रूपए रहने वाली है। स्मार्टफोन की सेल 8 जनवरी 2025 पर अमेजन इंडिया पर लगने वाली हैं।

यह भी पढ़े –

धाकड़ SUV का कारवां Brezza हैं 18 हजार ग्राहकों की जान, सिर्फ इतनी कीमतों से खरीदे

360km की सुपरहिट माइलेज वाली MG इलेक्ट्रिक कार देगी Tata को टक्कर, कीमत बिल्कुल सस्ता !

नए साल में गर्लफ्रेंड की गिफ्ट वाली मोबाइल का खुलासा Oppo A4x 5G

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment