Tata Punch: भारत में 4 व्हीलर बनाने वाली सबसे दिग्गज कंपनी Tata सेफ्टी के मामले में सबसे आगे हैं जिसकी वजह से यह ग्राहकों के दिलो में घर कर चुकी हैं। कंपनी की किफ़ायति और मजबूत गाड़ियों के कारण अब ग्राहकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स कंपनी को मिला हैं। जिस वजह से 2024 की नंबर 1 बजट 5 सीटर में Brezza या swift नहीं बल्कि Tata Punch का नाम सबसे ऊपर रहा हैं। कार की कम कीमतें और मजबूती के कारण यह सबित हो पाया हैं। चलिए जानते हैं 2025 में Tata Punch आपको क्या क्या ऑफर करती है।
27 km का ताबड़तोड़ माइलेज
Tata Punch 5 सीटर SUV में आपको पॉवरट्रेन के लिए 1.2 लीटर Revotron इंजन मिलता है जो की कार को 6000 RPM पर 86 PS का मैक्स पावर और 3300 RPM पर 113 Nm का पीक टॉर्क बनाकर देता है। परफॉर्मन्स के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है। Tata Punch माइलेज के मामले में भी काफी किफायती हैं, यह आपको 20 किलोमीटर पीटीआई लीटर का माइलेज पेट्रोल पर देता हैं जबकि कार का CNG वैरिएंट आपको 27 Km/Kg का माइलेज देता है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स

Tata Punch के इंटीरियर में देखेंगे तो यह आपको मिल जाती हैं एक 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट में सिस्टम वही एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। कम्फर्ट में के लिए कार में आटोमेटिक AC मिल जाता है। अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल भी मिल रहा है। Tata Punch को सेफ्टी के मामले में NCAP ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी हैं जिससे यह किफायती और सेफ बन जाती हैं।
इतनी रहती हैं इसकी कीमतें
भारतीय बाजार में Tata Punch के ICE वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें 6.15 लाख रुपए से शुरू हो जाती है जबकि कार के टॉप वेरिएंट की कीमतें 10.15 लाख रुपए तक रहती है। फैस्टीव सीजन और नए साल पर कंपनी आपको आकर्षक डिस्काउंट ऑफर भी देती है।
यह भी पढ़े –
बिना पैसे खर्च किए घर ले आए TVS कि यह शानदार Ronin स्पोर्ट बाइक मिलेंगे पावरफुल फीचर !
Mahindra Thar Roxx: 5-डोर थार का धमाकेदार लॉन्च, फीचर्स और कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे
Royal Enfield ने मार्किट में उतार दी अपनी एक और धाकड़ बाइक Classic 350 Bobber जानिए क्या है कीमत