Suzuki Access Electric: भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में Ola जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे ज्यादा बोल बाला हमने आजतक देखने को मिला हैं। इसके बाद Activa Electric की लांच की जानकारियां भी सामने आ रही थी लेकिन अब मार्केट में आपको Suzuki Access Electric स्कूटर की पेशकश होते हुए दिखने वाली हैं जिसकी डिटेल्स हमें पता चली हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आपको जल्द Suzuki Access Electric की लांच देखने को मिलेगी जिसमे आपको 410km की ताबड़तोड़ रेंज के साथ ही कई एडवांस फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलने वाले है जिससे यह एक मॉडर्न ज़माने का इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा जिसमे आपको आकर्षक डिज़ाइन भी मिलने वाला हैं। स्कूटर कि भारत में लॉन्चिंग और कीमतों की जानकरी भी आप आगे आर्टिकल में पढ़ पाएगे।
Contents
स्मार्ट ट्रैकिंग सिस्टम के साथ
नया 2025 Suzuki Access Electric स्कूटर में आपको काफी बढ़िया स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलने वाला हैं जिससे यह स्कूटर मॉडर्न समय के हिसाब काफी आगे रहने वाला हैं। कंपनी का कहना हैं की इसमें आपको लाइव ट्रैकिंग सिस्टम और टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएँ भी मिलने वाली हैं जो की राइडर के लिए अनजान रास्तो पर काफी ज्यादा कारगर साबित होने वाली हैं। स्कूटर में आपको एक डिजिटल स्क्रीन मिलेगा जिसमे आप चार्जिंग के जुडी जानकारी और ट्रैकिंग जैसी फीचर्स का लाभ उठ पाएगे।

features | details |
Battery | 3.07kWh |
Range | 410km |
Motor | 4.1kW |
features | live tracking and GPS |
Price | 1.25 lakhs |
410km रेंज से जीतेगा सबका दिल
भारत में पेश किये जाने वाले इस नए Suzuki Access Electric स्कूटर मे आपको काफी बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलने वाला हैं जो की लगभग 3.07kWh का रहने वाला हैं यह रेंज का एक बड़ा बैटरी पैक रहने वाला हैं जो की इसे 410km तक की रेंज देने में सक्षम रखने वाला हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे जरूरी उसकी बैटरी और रेंज को ही माना जाता हैं। साथ ही इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए स्कूटर में आपको 500W तक की चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जिससे यह बैटरी को सिर्फ 1 घंटे के अंदर ही फुल चार्ज कर देने वाली हैं।
80kmph की रहेगी टॉप स्पीड
Suzuki Access Electric स्कूटर में पावर देने के लिए यूज़ की जाने वाले मोटर एक 4.1kW की मोटर रहने वाली है जो की इस स्कूटर को लगभग 14Nm का टॉर्क प्रदान करने वाली हैं जिससे यह स्कूटर हर तरह के रास्तो पर दम खम के साथ चलते हुए दिखने वाली हैं। इस हाई पावर वाली मोटर के साथ यह स्कूटर 80kmph तक की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम रहने वाला हैं जिससे राइडर की जर्नी टाइम काफी हद्द तक कम होने वाला हैं।
इतनी रह सकती हैं कीमतें
भारत में Suzuki Access Electric सकूटर को आने वाले कुछ ही महीनो में हम लांच होते हुए देखने वाले है। इसकी अनुमानित लांच डेट मई 2025 तक बताई जा रही हैं वही इसकी अनुमानित कीमतें आपको 1.25 लाख रुपयों तक देखने को मिल सकती हैं। स्कूटर की डिटेल्स और कीमतों के साथ लांच डेट की पुष्टि भी जल्द ही कंपनी द्वारा कर दी जाएगी ऐसा अनुमान हैं। लांच के बाद यह स्कूटर आपको Ola और Activa electric के साथ प्रतिस्पर्धा में दिखने वाली है। 410km रेंज और लाइव ट्रैकिंग के साथ यह स्कूटर एक किफायती चॉइस बन सकता हैं।
यह भी पढ़े –
Ampere Magnus Neo ने आते ही मचा दिया बवाल, नहीं रुक रही बिक्री, फीचर्स भी लाजवाब
मात्र 64,000 रूपए में घर लाये 100km रेंज देने वाला Komaki Flora स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर