Bajaj Platina 135: खरीदने के बाद ऐसा प्रतीत होता जैसा कि कुबेर का खजाना मिल गया हो जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं अगर आप नए साल में नए मॉडल लेना चाहते हैं और करना चाहते हैं 2025 के इस स्पोर्टी लुक वाले मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह आ चुके हैं पेट्रोल की एक-एक बूंद चूसने वाली यह मॉडल भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बहुत ही फेमस हो रही है!
2025 में इस बदलते हुए जमाने में इंजन परफॉर्मेंस बहुत मैटर करता है इसलिए कंपनी ने लेटेस्ट मॉडल में 135cc DTS-i इंजन का इस्तेमाल करके बनाया है, इंजन ही नहीं इसकी सभी फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे जिसमें आपको इसके स्पेसिफिकेशंस इंजन और सस्ते फाइनेंशियल प्लान और कीमत शोरूम प्राइस के बारे में बताई जाएगी!
Contents
Bajaj Platina 135 के धांसू इंजन परफॉर्मेंस के बारे में
बजाज कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट मॉडल में काफी बेहतरीन क्वालिटी की इंजन का इस्तेमाल करके बनाया हुआ है जिसे यह बहुत ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होती है कंपनी इस मॉडल में एक शक्तिशाली और ईंधन-किफायती 135cc DTS-i इंजन लगाया गया है, जो एक स्मार्ट इंजन में होता है इससे इस बाइक की परफॉर्मेंस अच्छी होती है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसमें पिस्टन, सिलेंडर हेड, क्रैंकशाफ्ट, वाल्व और गियरबॉक्स जैसे प्रमुख पार्ट्स शामिल हैं।

पिस्टन और सिलेंडर हेड मिलकर इंजन की कंप्रेशन पावर बढ़ाते हैं, जबकि क्रैंकशाफ्ट इंजन को स्मूद ऑपरेशन देता है। वाल्व सिस्टम ईंधन और हवा के सही मेंटेनेंस बनाए रखना है। गियरबॉक्स की बेहतरीन तकनीक बेहतर गति और माइलेज परफॉर्मेंस को अपग्रेड करती है।
Bajaj Platina 135 की मस्त माइलेज परफॉर्मेंस के बारे में
बजाज प्लैटिना के इस धांसू माइलेज परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो यह 70 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है जो आपको डीटीएस डिजिटल ट्विन स्पार्क इंटीग्रेशन के साथ आती है और यह आपके अधिकतम पेट्रोल के बचत को मेंटेन करती है और इसमें अलग से पार्ट्स का इस्तेमाल करके इसको और भी लाइटवेट बनाया जाता है जो फंक्शन के लिए काफी बढ़िया होता है!
और इस बाइक में एयर फिल्टर सिस्टम का इस्तेमाल करके निकलने वाले गर्म हवा को सही साबित करता है!इस बाइक में आपको गियरिंग रेशों काफी स्मूद देखने को मिलता है तथा इसमें स्पार्क प्लग इंप्रेशन का इस्तेमाल करके इंजन पर होने वाले सभी दबाव को रोका जाता है यह बाइक माइलेज परफॉर्मेंस और बेहतरीन स्पीड की एक बेमिसाल बन चुकी है!
Bajaj Platina 135 के फीचर्स के बारे में
के बेहतरीन फीचर्स परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है और रियल में ड्रम ब्रेक का कंबीनेशन मिलता है, और इस बाइक में आप स्टाइलिश एलॉय व्हील्स और स्लिम बॉडी डिज़ाइन को देखते हैं और इस बाइक का लंबा और कुशनिंग सीट डिज़ाइन सुंदर होता है जो लंबे सफर में चलने में बहुत आसान होता है इसमें एक मॉडर्न एयरोडायनामिक लुक देखने को मिलता है, इस बाइक में आप इलेक्ट्रिक स्टार्टिंग सुविधा पाते हैं जिससे आप एक सेल्फ क्लिक पर बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं और इसमें की स्टार्ट का ऑप्शन भी जुड़ा होता है!
Bajaj Platina 135 की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई के बारे में
इस मॉडल की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई के बारे में बात करें तो बजाज प्लेटिना 135 की लंबाई 1990 मिमी, चौड़ाई 770 मिमी और ऊंचाई 1090 मिमी है, जो इसे एक कॉम्पैक्ट और बैलेंस्ड बाइक बनाती है। इसका व्हीलबेस 1275 मिमी है, जो बेहतर स्थिरता और हैंडलिंग प्रदान करता है। बाइक में 17-इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, जो बेहतर ग्रिप और पंक्चर रेसिस्टेंस के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। फ्रंट टायर का साइज 2.75 x 17 है, जबकि रियर टायर 3.00 x 17 साइज का है, जो बेहतरीन ट्रैक्शन और संतुलन देता है। इसके पहिए इतने अच्छे होते हैं कि यह यह केवल लुक्स और स्टाइल्स की नहीं बल्कि परफॉर्मेंस की बहुत बड़ी परफेक्ट शॉप होती है!
Bajaj Platina 135 के कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में
बजाज के इस लेटेस्ट मॉडल की शुरुआती कीमत के बारे में बात कर दो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत ₹60,000 से ₹65,000 के बीच है जबकि पुराने मॉडल की कीमत लगभग ₹50,000 से ₹55,000 के बीच थी और यह दिल्ली तथा लखनऊ शहर में वर्तमान समय में लगभग ₹62,000 है, जबकि लखनऊ में यह ₹63,500 के आसपास मिलती है। इस बाइक में आपको फाइनेंस प्लान की एक सुविधा मिलती है जिसमें आप वर्तमान समय के कीमत का 10% से 20% डाउन पेमेंट करके बाइक फाइनेंस कर सकते हैं!
इस बाइक को हर महीने आप ईएमआई ₹2,000 से ₹2,500 प्रति माह हो सकती है। हो सकती है बहुत सारी बैंकिंग सेवाएं आपको इस पर छूट भी देती है और zero प्रोसेसिंग फीस लेती है यानी कि आपको एक भी रुपए प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है!
इसे भी पढ़ें:-
माइलेज किंग TVS Star City Plus मकर संक्रांति ऑफर में ₹2,105 की मंथली EMI पर
प्रीमियम लुक वाली Apache RTR 310 मकर संक्रांति ऑफर में बिल्कुल सस्ता, माइलेज 46kmpl
2025 में तड़कते-भड़कते फीचर्स के साथ Harley Davidson x350 होगी लॉन्च, कीमत 33,388 Yuan