Splendor Classic 2025 : हमारे देश में क्लासिक बाइक की डिमांड अब काफी ज्यादा हो चुकी हैं इसी कारण अब हर कंपनी अपनी कलसिक बाइक की पेशकश में लगी हुई है। अब मार्केट में आपको Splendor Classic मॉडल देखने के लिए मिल रहा हैं।
Splendor Classic 2025 मॉडल में बढ़िए क्लासिक लुक के साथ शानदार परफॉरमेंस वाला इंजन ग्राहकों को मिलने वाला हैं जो की अपने सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला है। आज के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं की इसमें आपको कैसी परफॉरमेंस के साथ फीचर्स क्या क्या मिलने वाले हैं। साथ ही इस मॉडल की कीमतें भी जानेगे।
Contents
Splendor Classic की इंजन परफॉरमेंस
इस मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक 125cc का दमदार इंजन मिलने वाला है जो की इसे 10Bhp की जोरदार पावर और 9Nm का टॉर्क का सप्लाई देने वाला है। यह परफॉरमेंस के साथ ये इंजन काफी बढ़िया प्रदर्शन सड़को पर देने वाली हैं और पहाड़ो वाले रास्तो पर भी ये मोटरसाइकिल राइडर का जमकर साथ देने वाली हैं। यह एक BS6 फ्युल इंजेक्टेड इंजन है जो की काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है। बता दें की इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलने वाला है जो की एकदम कंटाप गियर शिफ्ट प्रदान करने वाला है।

मॉडल | Splendor Classic |
इंजन | 125cc |
पावर | 10Bhp |
माइलेज | 90kmpl |
कीमत | 1.25 लाख रूपए |
लांच | 2025 |
Splendor Classic 90kmpl माइलेज के साथ
बात करे इस बाइक के माइलेज की तो इसमें आपको 90kmpl तक का किफायती माइलेज मिलने वाला हैं जिससे यह किफायती और कम पेट्रोल पर चलने वाली क्लासिक बाइक बनने वाली हैं। ग्राहकों इस बाइक में पेट्रोल की टेंसन लिए बिना अपने लंबे सफर को एन्जॉय कर पाएगे। बैंक में कम्फर्ट के लिए 7 स्टेप मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है जो की काफी अच्छा झटको को अब्सॉर्ब कर लेते हैं जिससे राइडर को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करता होता है। बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रैकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमे ABS का सपोर्ट भी मिल जाता है।
Splendor Classic के धांसू फीचर्स
भारत के बाजार में लायी जा रही इस शानदार क्लासिक बाइक में फीचर्स भी सभी आज के समय के मॉडर्न मिलने वाले हैं। इसमें आपको डिजिटल कंसोल का फुल सपोर्ट मिलने वाला है जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलने वाला हैं। स्मार्टफोन को इस बाइक से कनेक्ट कर राइडर अपने कॉल, मैसेज, नोटिफिकेशन और म्यूजिक कण्ट्रोल कर सकते है। बाइक में सुविधा के लिए फुल एलईडी लाइट के साथ डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्यूबलेस टायर्स, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम मिलने वाला है। गैजेट चार्ज करने के लिए बाइक में USB पोर्ट भी दिया गया है।
Splendor Classic का लांच और कीमत
भारत के बाजार में इस नई Splendor Classic बाइक को आने वाले कुछ महीनो के अंदर ही लांच कर दिया जाएगा। वही इसकी कीमते आपको सिर्फ 1.25 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने के लिए मिलने वाली हैं जिससे यह बाइक सीधे Royal Enfield जैसी क्लासिक बाइक के लिए कम कीमतों में कड़ी टक्कर बनने वाली हैं। 90kmpl माइलेज के साथ यह बाइक एक शानदार ऑप्शन बनकर सामने आने वाली है।
यह भी पढ़े –