Splendor Classic 125: इंडिया का टू व्हीलर मारकेट बहुत ही बड़ा हैं और इसमें आपको सबसे जायदा Suplendor को पसंद करने वालो की संख्या मिलेगी क्युकी इस बाइक ने ग्राहकों के दिलो को जीत लिया हैं और यह देश की धड़कन बन चुकी हैं। फ़िलहाल कंपनी ने इस बाइक का शडनर Splendor Classic 125 मॉडल लांच कर दिया हैं जो की आपकपो एकदम ही अट्रैक्टिव लुक के साथ मिलने वाला हैं। मार्केट में जितने डिमांड आपको नार्मल Splendor की मिलेगी उससे ज्यादा डिमांड Splendor Classic 125 की देखने को मिल रही हैं।
Hero की तरफ से आने वली यह एक शानदार बाइक हैं जो की क्लॉस्की सेगेमेंट में लांच की गयी हैं, Splendor Classic 125 को 125cc सेगमेंट में लांच किया गया हैं जिससे यह ग्राहकों के दिलो में कब्ज़ा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती हैं। इस शानदार बाइक की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दे रखी हैं। सभी जानकारी के बाद आप यह समझ पाएगे की ये बाइक कितने ज्यादा बेहतरीन हैं।
Engine power
Splendor Classic 125 एक क्लासिक क्रूजर बाइक हैं जिसमे आपको 125cc का जोरदार इंजन मिलता हैं जो की इसे पावर देने का काम करता हैं। इस इंजन द्वारा इस बाइक को शानदार पावर मिलती हैं जिससे यह आपको सड़क पर बिलकुल भी कम पावर का अनुभव नहीं करने देने वाली हैं। इस जोरदार इंजन से बाइक को 12Ps की जोरदार पावर मिलती हैं बाइक को इस तरह से बनाया गया हैं की यह हर तरह से सड़को पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अपने पिछले मॉडल Splendor की तरह से एकदम हाई पावर और मजबूत हैं।

फीचर्स | विवरण |
इंजन | 125cc |
पावर | 12PS |
फीचर्स | डिजिटल कंसोल |
ब्रेकिंग | ABS |
कीमतें | 75,000 रु |
Digital features
125cc की इस हाई पावर बाइक में आपको डिजिटल फीचर्स कर सपोर्ट मिलने वाला है जिसमे आपको एक डिजिटल कंसोल देखने को मिल जाता हैं जिसमे आप बाइक की सभी जरूरी डिटेल्स जैसे की स्पीड, फ्यूल, मल्टीमीडिया आदि देख सकते हैं लेकिन इसी के साथ आप इसमें SMS, कॉल आदि की जानकारी भी देख सकते हैं जिससे यह आपके लिए ड्राइविंग के समय पर समस्या नहीं उत्पन्न होने देता हैं और आप मीटर पर ही सारी जानकारी देख पाते हैं।
Price in india
मार्केट में लांच की गयी इस शानदार बाइक की कीमतों की बात करें तो यह आपको मात्र 75,000 रुपयों की कीमतों पर देखने को मिलने वाली हैं जिससे इसकी डिमांड में और वृद्धि हो गयी हैं। कम कीमतों में ये बाइक क्लासिक फील दे रही हैं और डिजिटल फीचर्स को सपोर्ट कर रही हैं जिससे नए ज़माने के राइडर को भी ये खूब पसंद आ रही हैं। अगर आप भी एक क्लासिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Splendor Classic 125 एक बेहतरीन विकल्प रहने वाली हैं।
Read Also –
स्पोर्टी मॉडल में Bajaj Platina 135 नए साल पर नए मॉडल में 98kmpl सुपर डुपर माइलेज
2025 में तड़कते-भड़कते फीचर्स के साथ Harley Davidson x350 होगी लॉन्च, कीमत 33,388 Yuan
बुलट से ज्यादा बिकी नयी Royal Enfield Goan Classic 350, सब पॉवरफुल इंजन से हो गए इम्प्रेस