Royal Enfield Scram 440: क्लासिक बाइक सेगमेंट में अगर कोई कपंनी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं तो वो हैं Royal Enfield, कंपनी के धाकड़ अंदाज वाले इंजन और बेहतरीन पावर के कारण ही ग्राहकों को ये बाइक इतनी ज्यादा पसंद आती हैं। फ़िलहाल कंपनी मार्केट में अपने बेमिसाल बाइक Royal Enfield Scram 440 को पेश करने जा रही हैं जिसकी बुकिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। क्लासिक सेगमेंट में आने के बाद इसकी काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल सकती हैं।
Royal Enfield Scram 440 एक हाई सेगमेंट वाली बाइक रहने वाली हैं जो की 450cc के सेगमेंट में लायी गयी हैं, बाइक के मॉडर्न लुक और फीचर्स ही ग्राहकों को अपनी और खींच रहे हैं। बाइक की पेशकश के बाद अब इसकी बुकिंग भी बहुत जल्द ही शुरू होने वाली हैं। बाइक की कीमतों से लेकर सभी जानकरी हमने आपको आगे दे रखी हैं।
411cc हाई इंजन
भारत में लायी जाने वाली इस शानदार Royal Enfield Scram 440 बाइक में आपको जो इंजन मिल रहा हैं वो एक 411cc का जोरदार इंजन हैं जिसे सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद किया जा सकता हैं क्युकी इस हाई एन्ड पावर वाले इंजन के साथ यह बाइक पावर की कमी बिलकुल भी नहीं होने देने वाली हैं। सेगमेंट में आजकल वैसे ही भी हाई पावर वाली रेट्रोल क्लासिक बाइक की डिमांड काफी ज्यादा ही देखने को मिल रही हैं उसमे ये नयी Scram 440 एक बेहतरीेन विकल्प बनकर सामने आ रही हैं। इस इंजन के साथ यह बाइक 25.4 bhp की पावर पर काम करने वाली हैं जो की सेगेमेंट में बहुत कम बाइक ही दे पाती हैं।

फीचर्स | विवरण |
इंजन | 411cc |
पावर | 25.4 bhp |
ब्रेकिंग | ABS |
कीमतें | 3.5 लाख |
बुकिंग | जनवरी 2025 |
Royal Enfield Scram 440 मॉडर्न फील में
बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में आपको मिलेगा 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जो की जिसका प्रदर्शन काफी टॉप एन्ड का कहा जा रहा है। लंबे सफर में इस ट्रांसमिशन को काफी ज्यादा रिफाइन बताया गया हैं। हहह पावर और परफॉरमेंस के साथ ही इस बाइक में आपको LED हेडलैंप, ड्यूल चैनल ABS जैसी कई बेहतरीन मॉडर्न फीचर्स का सपोर्ट भी मिलने वाला हैं जो की काफी ज्यादा बढ़िया और आकर्षक डील बना रहे हैं।
5 कलर ऑप्शन
Royal Enfield Scram 440 को इंडिया में 5 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा जिसमे आपको ब्लू, ग्रे, ग्रीन शेड मिल जाएगे। नए कलर स्कीम के साथ यह बाइक और भी अट्रैक्टिव लुक बना रही हैं। बाइक को दो वेरिएंट फाॅर्स और ट्रेल में लाया गया हैं। इसी के साथ इसमें आपको स्पोक व्हील मिल रहे हैं जो की माउंटेन बाइक की तरह फील देते हैं।
कीमतें बस इतनी
भारत में इस जोरदार 410cc इंजन वाली हैवी बाइक की लॉन्चिंग में अब कुछ ही समय रह गया हैं जिसके बाद इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। बाइक की कीमतें आपको 3.5 लाख रूपए एक्स शोरूम तक देखने को मिलने वाली हैं जो की इंडिया में इस सेगमेंट में एक बेहतरने विकल्प बन सकती हैं। हाई पावर वाली बाइक रखने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं।
Read Also –
क्लासी लोगों की चॉइस Royal Enfield Goan Classic 350 सिर्फ़ 2,999 की किस्त पर…
पेश हैं 2025 Alto K10, मात्र 3 लाख रु में कंपनी ने दे दिए लक्ज़री फीचर्स और 32 km माइलेज
नए भौकाल डिजाइन वाली 2025 Hero Splendor Plus को मात्र 14,999 में लाएं घर, जाने कैसे?