Royal Enfield Scram 440: क्लासिक बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी Royal Enfield ने आज मार्केट मे अपनी एक और नयी और शानदार बाइक Royal Enfield Scram 440 को पेश कर दिया हैं। यह बाइक अपने भौकाली Look और High इंजन पावर को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं।
Royal Enfield Scram 440 एक स्क्रेम्ब्लेर बाइक हैं जो की Himalayan 411 बाइक के बेस पर ही डिज़ाइन की गई हैं। यह क्लासिक माउंटेन बाइक की तरह ही पेश की गयी हैं जो की काफी बढ़िया पावर और क्लासिक अंदाज के साथ लाए गयी हैं। इस नयी पेशकश की इंजन डिटेल्स और सभी अन्य जानकारियां हमने आपको आगे दे दी हैं। आप आराम से पढ़कर बाइक को खरीदने की योजना बना सकते हैं।
Contents
High पावर इंजन वाली Royal Enfield Scram 440
सबसे पहले हम लोग बात करें Royal Enfield Scram 440 में मिलने वाले इंजन तो यह बाइक एक 443cc के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो की एयर कूल्ड इंजन हैं। यह काफी ज्यादा हाई पावर बनाने वाला इंजन हैं जिसे पहाड़ी सड़को के लिए डिज़ाइन किया गया हैं। इस इंजन द्वारा बाइक को 25.4Ps की हाई पावर के साथ ही 34Nm का शानदार टॉर्क मिलने वाला हैं जिससे यह बाइक हर समय सड़को पर फर्राटे लगाने के लिए तैयार रहने वाली हैं। इस इंजन परफॉरमेंस के लिए आप इसे ऊंचे पहाड़ो से लकेर हर तरह के रास्तो पर बड़े आराम से चला पाएगे। परफॉरमेंस और शानदार बनाते हुई इसमें आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया हैं।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 443cc |
पावर | 25.4Ps |
माइलेज | 40kmpl |
ब्रेकिंग | ABS |
वेरिएंट | Trail और force |
कीमतें | 2.10 लाख – 2.15 लाख रु |
40kmpl माइलेज भी मिलेगा
माइलेज को लेकर अभी कोई खुलासा देखने को नहीं मिला है लेकिन इस बाइक का अनुमानित माइलेज 40kmpl तक बताया जा रहा हैं जो की इंजन पावर के हिसाब से काफी किफायती माना जा रहा हैं। Royal Enfield Scram 440 में फ्रंट में आपको 19 इंच के एलाय व्हील मिल रहे है जबकि बाइक के रियर व्हील का साइज 17 इंच रखा गया हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया हुआ हैं जो की ड्यूल चैनल ABS द्वारा संचालित किये जाते हैं इससे बाइक की सेफ्टी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और अचानक ब्रेकिंग के समय पर यह बाइक को स्लिप होने के रोकता है और राइडर की साफे का ख्याल रखता हैं।
मॉडर्न फीचर्स का फुल सपोर्ट
फ्रंट की तरफ Royal Enfield Scram 440 में आपको एक राउंड LED हेड लैंप देखने को मिलने वाला है जो की काफी अट्रैक्टिव लुक बनाता हैं। Hunter 350 बाइक में देखे गयी डिजिटल कंसोल की तरह ही इसमें भी आपको एक कंसोल दिया गया है जो की राउंड शेप का हैं और यह भी सभी मॉडर्न फीचर्स को सपोर्ट करता हैं। राइडर इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन का यूज़ भी कर सकते हैं जिसका फायदा वो अनजान रास्तो पर चलते समय कर सकते हैं। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ये कंसोल काफी काम का साबित होता हैं।
भारत में सिर्फ इतनी हैं कीमतें
Royal Enfield Scram 440 को इंडिया के मार्केट में 2 वेरिएंट में लाया गया है जिनमे Trail और force शामिल हैं। इनमे से एक वेरिएंट में स्पोक व्हील मिलते है जबकि दूसरे में एलाय व्हील मिलने वाले हैं। वही बाइक में आपको टोटल 5 कलर ऑप्शन भी मिलने वाले है जो की काफी अट्रैक्टिव है। कीमतों की बात करें तो Royal Enfield Scram 440 की भारत में एक्स शोरूम कीमतें 2.10 लाख रुपयों से लेकर 2.15 लाख रुपयों तक रखी गयी है। क्लासिक माउंटेन बाइक सेगमेंट में आने के बाद इस बाइक की डिमांड में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही हैं।
यह भी पढ़े –
90kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina 2025 के Classic Look ने जीता सबका दिल, मात्र इतनी हैं कीमत
Splendor का इंजन फूकने तैयार हैं Bajaj Platina 2025, 90kmpl माइलेज और Classic Look
सिर्फ 3,000 रूपए की मंथली EMI पर आपकी बनेगी Apache की ये गबरू बाइक