Royal Enfield Scram 440: भारत के मार्केट में क्लासिक बाइक की डिमांड तो हमेशा ही बनी रहती हैं जिसको देखते हुए Royal Enfield भी अपने पूरे जोश में नयी गाड़ियों की पेशकश करता रहता हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Royal Enfield Scram 440 मॉडल को पेश किया था जिसकी अब मार्केट में जमकर डिमांड देखी जा रही है। जानते हैं पूरी खबर।
Royal Enfield Scram 440 एक स्क्रेम्ब्लर सेगमेंट की बाइक है जो की हिमालयन 411 मॉडल के बेस पर रेडी की गयी हैं। यह बाइक अपने मॉडर्न रेट्रो लुक के चलते देश में जनकर पसंद की जा रही हैं और अब इसकी डिमांड में भी काई तेजी आ गयी हैं। भारत के बाजार में 450cc सेगमेंट में लायी गयी ये मोटरसाइकिल आपको काफी बेहतरीन कीमतों पर मिल रही है। आर्टिकल में हमने इस बाइक के इंजन, पावर, माइलेज और कीमतों की पूरी जानकारी अपके साथ शेयर कर दी है आप आराम से आर्टिकल पढ़कर इसकी डिटेल्स ले सकते है।
Contents
Royal Enfield Scram 440 में मिलने वाले फीचर्स
जान लेते है Royal Enfield Scram 440 मॉडल में आपको फीचर्स क्या-क्या मिल जाते है? यह स्क्रेम्ब्लेर बाइक आपको कम्फर्ट के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक के साथ मिलती है जिससे सड़को पर काफी बढ़िया राइड का अनुभव मिलता हैं। साथ ही मोटरसाइकिल में आपको डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिल रहा हैं जो की ABS के साथ आते है। फुल LED हेडलाइट के साथ आने वाली ये बाइक फ्रंट से काफी शानदार लुक बनाती है। बाइक में आपको सेमि डिजिटल कंसोल मिलता है जिसमे स्पीडोमीटर आपको एनालॉग मिलता है लेकिन फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर डिजिटल मिलते हैं।

मॉडल | Royal Enfield Scram 440 |
इंजन | 34Nm |
पावर | 25.42Ps |
माइलेज | 40kmpl |
ब्रेकिंग | डिस्क ब्रेक ABS |
कीमतें | 2.10 लाख रूपए -2.15 लाख रूपए एक्स शोरूम |
Royal Enfield Scram 440 की परफॉरमेंस
Royal Enfield Scram 440 के इंजन की बात करें इसमें आपको एक 443cc जा इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो की बाइक को 25.42Ps की हाई पावर के साथ 34Nm का टॉर्क डिलीवर करता हैं। इतनी हाई पावर के साथ ही राइडर को अब बाइक में काफी रिफाइन इंजन वाली फील भी मिलने वाली हैं जिससे सड़को पर राइडर का अनुभव काफी शानदार मिलने वाला हैं। यह सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है जिससे इसकी परफॉरमेंस भी काफी जोरदार बन जाती है।
Royal Enfield Scram 440 में मिलने वाला माइलेज
बात करते है Royal Enfield Scram 440 में मिलने वाले माइलेज की तो यह बाइक आपको हाईवे पर 40kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम मिलने वाली हैं। शानदार इंजन परफॉरमेंस और बेहतरीन लुक के बाद आपको बाइक में इतना बढ़िया माइलेज का मिलना भी इस बाइक की डिमांड का एक बड़ा कारण हो सकता है। मार्केट में इस बाइक का मुकाबला आपको Yezdi Scrambler जैसी बाइक से देखने को मिलता है।
Royal Enfield Scram 440 की भारत में कीमतें
अंत में जान लेते हैं की Royal Enfield Scram 440 की भारत के बाजार में कीमतें क्या रहती है? तो यह बाइक आपको 2.10 लाख रुपयों से लेकर 2.15 लाख रूपए एक्स शोरूम के बीच देखने को मिलती है। बाइक में आपको 2 वैरिएंट्स – ट्रेल और फाॅर्स मिल जाते हैं वही 3 कलर ऑप्शन भी मिल रहे है। सेगमेंट में आने वाली अन्य क्लासिक बाइक की तुलना में इसकी कीमतों में आपको काफी कमी देखने को मिलती है जिसकी वजह से एक बढ़िया बाइक ऑप्शन बन जाती हैं जिसे आप अपने लंबे सफर का हमसफ़र बना सकते है।
यह भी पढ़े –
सिर्फ ₹1 लाख में घर आएगी 30KM माइलेज वाली डैशिंग Maruti FRONX कार, जाने सबसे आसान तरीका
सड़को पर फिर राज करेगी New Rajdoot 350 Classic Look के साथ दमदार इंजन
धाकड़ Look के साथ सिर्फ ₹10,000 डाउन पेमेंट पर घर लाएं Yamaha FZS FI V4, जल्दी करें…