Royal Enfield Meteor 350: अगर आप भी कोई बढ़िया सी Classic Look वाली बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं यह फिर Royal Enfield Meteor 350 को ही खरीदना चाहते है तो आप अभी इस शानदार बाइक को मात्र ₹20,000 में घर ला सकते हैं। चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
Royal Enfield Meteor 350 अपने सेगमेंट की एक फेमस बाइक है जिसमे शानदार लुक के साथ ही जबरदस्त डिज़ाइन देखने को मिल जाता हैं। बाइक में मिलने वाले रेट्रो क्लासिक अंदाज के कारण ही इस बाइक को पसंद किया जाता है लेकिन अगर आप इस बाइक को आसान कीमतों में घर लाना चाहते हैं तो इसकी पूरी डिटेल्स हमने आगे आर्टिकल में साँझा की हैं जिसे पढ़कर आप Royal Enfield Meteor 350 की पूरी जानकारी भी जान लेंगे और ₹20,000 में घर भी ला पाएगे।
Royal Enfield Meteor 350 परफॉरमेंस
Royal Enfield Meteor 350 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसे पावर देता है एक 349cc का मजबूत इंजन जो की बाइक को हैवी लुक के साथ ही जमकर पावर सप्लाई करता हैं। बाइक को इसके द्वारा 20PS की हाई पावर मिलती हैं जिसके साथ 27NM का टॉर्क भी बाइक को मिलता जिससे यह काफी जोरदार पावर के साथ सड़को पर चलती हैं। इतनी शानदार आउटपुट के साथ बाइक की परफॉरमेंस काफी शानदार रहती हैं। परफॉरमेंस को और बढ़ाते हुए बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन भी मिलता है।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 349cc |
पावर | 20PS |
माइलेज | 40kmpl |
कीमतें | ₹2.30 लाख |
डाउन पेमेंट | ₹20,000 |
40kmpl माइलेज के साथ
बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 40kmpl का माइलेज देखने के लिए मिल जाता है जिससे यह बाइक क्रूजर सेगमेंट में होने के बावजूद भी एक किफायती क्लासिक बाइक के रूप में सामने आती हैं। बाइक में सेफ्टी के लिए डबल डिस्क ब्रिस्किंग सिस्टम मिल जाता है जो की बाइक को स्लिप होने से रोकता है और राइडर की सेफ्टी का ख्याल रहता है। फीचर्स के तौर पर बाइक में आपको एक कंसोल मिल जाता है जो की स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और फ्यूल लेवल जैसी जानकारियां दिखाती हैं।
मात्र ₹20,000 में घर ले आएं
Royal Enfield Meteor 350 बाइक की कीमतों की बात करें तो यह बाइक 2.30 लाख रूपए की एक्स शोरूम कीमत से मिल जाती हैं। लेकिन अगर ग्राहक इसे पूरी कीमत एक बार में चुकाकर नहीं खरीद सकते तो वो इस बाइक को आसान फाइनेंस पर भी घर ला सकते हैं। इसके लिए अगर आप महज ₹20,000 का डाउन पेमेंट भी कर देते है और 36 महीनो का EMI प्लान का चुनाव भी कर लेते है तो आपको हर महीने बस ₹7,000 रुपयों की EMI ही चुकानी होगी। ऐसा करके आप बाइक को बड़े आराम से घर ला सकेंगे।
यह भी पढ़े –
सबसे आसान मंथली EMI पर घर लाएं डैशिंग Yamaha MT-15 2025 मॉडल, जाने डिटेल्स
90kmpl माइलेज के साथ Splendor का गुमान उतार रही हैं Bajaj Platina 2025, सिर्फ इतनी हैं कीमत
ZERO फाइनेंस पर घर लाएं Raider का अपडेटेड वर्जन, 78kmpl का धुआंधार माइलेज