Royal Enfield Meteor 350: रेट्रो लुक वाली बढ़िया क्लासिक बाइक खरीदने की इच्छा तो हर बाइक प्रेमी की रहती है। फ़िलहाल मार्केट में Royal Enfield Meteor 350 की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही हैं। इसका रेड फायरबॉल वेरिएंट सभी ग्राहकों को जमकर पसंद आ रहा हैं।
Royal Enfield Meteor 350 मोटरसाइकिल एक रेट्रो स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है जिसमे ग्राहकों को हाई पावर रिफाइन इंजन मिलता है साथ ही बढ़िया फीचर्स भी मिलते हैं। बाइक के बहदिया लुक के कारण इसे ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। चलिए जानते हैं इस मोटरसाइकिल की इंजन परफॉरमेंस, फीचर्स और कीमतों के बारे में डिटेल में।
Contents
Royal Enfield Meteor 350 के फीचर्स
इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो यहाँ आपको एक सेमि डिजिटल कंसोल मिल रहा है जिसमे राइडर को एनालॉग मीटर में स्पीडोमीटर मिलता हैं। लेकिन डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, इंजन किल स्विच, डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा दी गयी हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है जिससे राइडर अपने फ़ोन को कनेक्ट कर कॉल और मैसेज की डिटेल्स इस कंसोल में देख सकते हैं। अधिक सुविधा के लिए इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया हुआ हैं।

मॉडल | Royal Enfield Meteor 350 |
इंजन | 249 सीसी |
पावर | 20.4Ps |
माइलेज | 40kmpl |
कलर ऑप्शन | 4 कलर ऑप्शन |
कीमतें | 2.06 लाख रूपए |
Royal Enfield Meteor 350 की इंजन परफॉरमेंस
इंजन पावर की बात करें तो Royal Enfield Meteor 350 में आपको एक सिंगल सिलंडर 4 स्ट्रोक एयर आयल कूल्ड इंजन मिलता हैं जो की नयी टेक्नोलॉजी के साथ विकसित किया गया है। यह एक 349 सीसी का इंजन है जो की बाइक को 20.4Ps की हाई पावर के साथ ही 27Nm का टॉर्क बाइक को डिलीवर करता हैं। यह एक Fi इंजन है जो की किफायती ईंधन दक्षता के साथ ग्राहकों कम फ्यूल में ही बढ़िया किफायती माइलेज देने में सक्षम है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाले ये इंजन काफी रिफाइन परफॉरमेंस देता हैं।
Royal Enfield Meteor 350 का माइलेज
माइलेज की बात करें तो यह मोटरसाइकिल आपको हाईवे पर 40kmpl का बढ़िया माइलेज देती हैं। बाइक की टॉप स्पीड 114kmph की रहने वाली हैं जिससे यह राइडर को काफी अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। सेफ्टी के लिए बाइक में आपको फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेकिंग की सुविधा दी गयी है। जिसमें ड्यूल चैनल ABS की सुविधा मिलती है।
Royal Enfield Meteor 350 की कीमतें
भारत के बाजार में Royal Enfield Meteor 350 मोटरसाइकिल की कीमतें आपको 2.06 लाख रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से देखने के लिए मिल जाती है। बाइक में आपको 4 कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रीन, रेड और ब्लैक मिल रहे है। क्लासिक रेट्रो बाइक पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए यह फ़िलहाल एक पसंदीदा ऑप्शन बना हुआ हैं।
यह भी पढ़े –