Royal Enfield Interceptor Bear 650 : अगर आप भी क्रूजर बाइक खरीदने की इच्छा रखते है तो आपके लिए Royal Enfield Interceptor Bear 650 की जानकारी जानना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता हैं। यह मॉडल काफी दमदार इंजन परफॉरमेंस और गजब के क्लासिक लुक मिलते है।
अपनी बाइक में जोरदार पावर पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए Royal Enfield Interceptor Bear 650 एक शानदार मॉडल रहने वाला हैं जिसमे उन्हें काफी ज्यादा हाई पावर वाला इंजन मिलने वाला है। इसी के साथ बाइक में दमदार लुक और बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है।
Contents
Royal Enfield Interceptor Bear 650 के फीचर्स
इस मोटरसाइकिल में फीचर्स भी काफी बढ़िया और एडवांस मिलने वाले है जो की राइडर के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है। बाइक में सेमि डिजिटल कंसोल मिलने वाला है जो की राइडर को स्पीडोमीटर की डिटेल्स दिखाने वाला हैं। इसी के साथ डीजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, स्पोक व्हील और एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर जैसे सभी बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है।

Royal Enfield Interceptor Bear 650 का इंजन पावर
बाइक में इंजन भी काफी ज्यादा शानदार और हाई पावर वाला देखने के लिए मिल रहा है। यह एक 648 सीसी का ट्विन सिलेंडर लिक्विड एंड आयल कूल्ड इंजन रहने वाला है जो की इस मोटरसाइकिल को जमकर पावर देने वाला है। इसके द्वारा बाइक को 34.9 Ps की दमदार पावर के साथ 56.5 Nm के टॉर्क की डिलीवरी मिलने वाली है जिससे यह बाइक सड़को पर जमकर अपना भौकाल बिखेरने वाली है।
Royal Enfield Interceptor Bear 650 का माइलेज
इस मोटरसाइकिल में आपको माइलेज भी काफी जोरदार मिलने वाला हैं। यह बाइक 45kmpl के शानदार माइलेज को देने वाली है जो की इतनी जोरदार पावर के साथ ही दमदार माइलेज रहने वाला है। बाइक में डबल डिस्क ब्रेक की सुविधा भी रहने वाली है जिसमे फ्रंट और रियर दोनों व्हील में हमे डिस्क ब्रैकिंग के साथ एबीएस ब्रैकिंग रहने वाली है जो की राइडर की सेफ्टी को काफी ज्यादा बेहतर बनाने वाला है। बाइक में ट्यूबलेस टायर्स काफी ज्यादा अच्छी ग्रिप हर रस्ते पर राइडर को देने वाले है।
Royal Enfield Interceptor Bear 650 की कीमतें
इस बाइक की मार्केट में कीमतों की बात करें तो यह आपको 3.50 लाख रुपयों की एक्स शोरूम क़ीमतो से देखने के लिए मिलने वाली है। बाइक की लांच डेट भी मई 2025 के आसपास बताई जा रही है। हालाँकि अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आ पायी है लेकिन यह जल्द ही लांच होते हुए मिलने वाली है।
यह भी पढ़े –
- जवान दिलो की धड़कन बन गया KTM 250 Duke का 2025 मॉडल, हाई पावर और मस्त लुक
- 70Km माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ लांच हुआ TVS Radeon 2025 मॉडल, सिर्फ ₹49,999 से शुरू
- Ola Electric Bike Booking Start : 501Km रेंज के लांच हुई ये बाइक सिर्फ इतनी कीमत में