Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Jawa का गुमान उतारने Royal Enfield ने लांच की 750cc इंजन और Classic अंदाज वाली धाकड़ बाइक

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
Royal Enfield Interceptor 750

Royal Enfield Interceptor 750 : भारत की अपनी क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield को देश में जमकर खरीदा जाता है और पसंद किया जाता हैं। दिग्गज ब्रांड अब मार्केट में अपनी नई 750cc बाइक लेकर आ गयी हैं जो की हाई पावर और क्लासिक लुक के साथ पेश की गई हैं।

Royal Enfield Interceptor 750 एक क्रूजर रोडस्टर बाइक हैं जो की काफी हाई पावर इंजन के साथ आने वाली हैं। मोटरसाइकिल को क्लासिक बाइक पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है जिन्हे हेवी बाइक चलाना पसंद है। चलिए जान लेते हैं भारत के बाजार में इस बाइक की कीमतें और परफॉरमेंस की पूरी जानकारी डिटेल्स में।

Royal Enfield Interceptor 750 के फीचर्स

सबसे पहले जान लेते है की Royal Enfield Interceptor 750 में आपको फीचर्स की मिलने वाले हैं। यह मोटरसाइकिल नई जनरेशन के लिए डिज़ाइन की गई हैं तो इसमें फीचर्स भी काफी मॉडर्न और बढ़िया देखने के लिए मिलने वाले हैं। इसमें आपको एक TFT कंसोल मिलने वाला है जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाली हैं। इसमें नेविगेशन की सुविधा भी मिलने वाली हैं। एपइ के साथ भी ये कंसोल कनेक्ट किया जा सकेगा और काफी सारी जरुरी जानकारियां आप उसमे भी देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Royal Enfield Interceptor 750
Royal Enfield Interceptor 750
मॉडल Royal Enfield Interceptor 750
इंजन750cc
पावर50Bhp
फीचर्सTFT कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिवटी
लांच2025
कीमतें3.50 लाख रूपए

Royal Enfield Interceptor 750 की परफॉरमेंस

इस मोटरसाइकिल को भारत के बाजार में एक सबसे पॉवरफुल इंजन के साथ लाया गया हैं जो की नयी टेक्नोलॉजी के साथ डेवलप किया गया हैं। यह एक Bs6 Fi पैरेलेल ट्विन इंजन रहने वाला हैं जिसका रेटिंग आपको 750cc का मिलने वाला हैं। यह इंजन काफी ज्यादा हाई पावर और टॉर्क वाला रहने वाला हैं जिससे इस क्रूजर बाइक को पावर मिलने वाली हैं। इस इंजन द्वारा मोटरसाइकिल को 50Bhp या उससे ज्यादा पावर देखने के लिए मिलने वाली हैं। भारत के बाजार में इस सेगमेंट में काफी कम मोटरसाइकिल देखने के लिए मिलती हैं जिसमे ये काफी ज्यादा तहलका मचाने वाली है।

Royal Enfield Interceptor 750 के लुक

Royal Enfield Interceptor 750 मोटरसाइकिल में आपको Royal Enfield का वही क्लासिक अंदाज देखने के लिए मिलने वाला हैं जिसमे फ्रंट में राउंड शेप वाला एक LED हेड लाइट मिलने वाला हैं। इसी के साथ LED टेल लाइट, एलाय व्हील और एलईडी टर्न इंडिकेटर भी मिलने वाले है।

Royal Enfield Interceptor 750 की कीमते

भारत के बाजार में Royal Enfield Interceptor 750 के इस नए मॉडल को आने वाले कुछ महीने में ही पेश किया जाना है। वही इसकी कीमतों की बात करें तो यह आपको 3.50 लाख रूपए एक्स शोरूम के आसपास देखने के लिए मिलने वाली है। लांच के बाद इसका मुकबला मार्केट में BSA GoldStar 650 और Harley Davidson जैसी मोटरसाइकिल से देखने के लिए मिलने वाला हैं।

यह भी पढ़े –

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s