Royal Enfield Hunter 350: अगर आप भी कोई Classic बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं जिसमे आपको सभी रॉयल फीचर्स भी मिल जाये और इंजन भी एकदम शानदार मिले लेकिन उसकी कीमतें कम हो तो आपके लिए Royal Enfield Hunter 350 एक किफायती बाइक साबित हो सकती हैं जो की Pulsar की कीमतों में आपको Classic के मजे देने वाली है।
Royal Enfield Hunter 350 क्लासिक सेगमेंट में लायी गयी एक शानदार बाइक हैं जिसमे आपको दमदार इंजन के साथ ही कम कीमतों में पूरे क्लासिक बाइक के मजे दिलावाने वाली हैं। क्या रहती हैं इसकी कीमतें? और कैसे हैं इसके फीचर्स? इसकी पूरी डिटेल्स हमको आपको आगे आर्टिकल में दी हुई है जिसे पढ़कर आप बाइक की पूरी जानकारी ले सकते है और इसे खरीदने की योजना पर काम कर सकते है।
Contents
Royal Enfield Hunter 350 के फीचर्स
Royal Enfield Hunter 350 में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी सबसे पहले जान लेते हैं। इस बाइक में आपको एक एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है जबकि साथ ही में एक डिजिटल मीटर भी लगा हुआ है जो की फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, गियर पोजीशन, टाइम और ट्रिप मीटर की जानकारी दिखाता हैं। बाइक में आपको सिंगल चैनल और ड्यूल चैनल ABS का सपोर्ट भी मिलता है जिससे यह बाइक फीचर्स के मामले में तो कही भी पीछे नहीं रहती हैं।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 349CC |
पावर | 20.2PS |
माइलेज | 40kmpl |
ब्रेकिंग | ABS डिस्क ब्रेक |
कीमतें | ₹1.49 लाख – ₹1.75 लाख |
349CC इंजन परफॉरमेंस
बात करेंगे Royal Enfield Hunter 350 में मिलने वाले इंजन की तो इसमें आपको एक J सीरीज वाला 349CC सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता हैं। यह एक काफी ज्यादा हाई पावर वाला इंजन है जो की इस classic बाइक को 20.2PS की पावर देता हैं जबकती 27NM का टॉर्क भी ये इंजन बाइक को देता है जिससे इस बाइक में पावर में कही भी कमी नहीं रहती है। इतने शानदार पावर के साथ ये बाइक महज 16 सेकंड में ही 0-100kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हैं जिससे इस इंजन की पावर का अंदाजा लगाया जा सकता है।
40kmpl माइलेज
माइलेज की बात करें तो Royal Enfield Hunter 350 में आपको काफी सही माइलेज मिल जाता हैं। क्युकी यह के क्लासिक बाइक है तो इसमें आपको 40kmpl तक का माइलेज मिल जाता है जो की इसे सेगमेंट में इतने बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक भी बना देता हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में आपको डिस्क ब्रेक मिल रहे है जिससे बाइक की स्टेबिलिटी काफी बढ़िया हो जाती हैं और बाइक अचानक ब्रेक लगाने पर भी अपना बैलेंस नहीं खोती है।
मात्र ₹1.49 लाख से
भारत के मार्केट में Royal Enfield Hunter 350 बाइक को दो वेरिएंट रेट्रो और मेट्रो में पेश किया गया था। जिनकी कीमतें आपको ₹1.49 लाख से लेकर ₹1.75 लाख तक देखने के लिए मिल जाती हैं जो की इसे एक किफायती classic बाइक के रूप में भी सामने लाती हैं। इतनी कीमतों में बढ़िया फीचर्स और लुक ऑफर करने वाली यह एक मात्र classic बाइक भी हैं।
यह भी पढ़े –
ग्राहकों का मन मोह रही Bajaj Platina 2025, Classic Look और 90kmpl माइलेज बना खासियत
आखिर नए Look ओर धांसू फ़िचर के साथ लौट आयी New Rajdoot 350, जाने माइलेज ओर कीमत…
Yamaha rx100 ने आते ही मचाया धमाल, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, इतनी कम कीमत में मिल रहा है यह वेरिएंट