Royal Enfield Goan Classic 350: क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield को तो देश में वैसे भी सबसे ज्यादा लोकप्रिता मिली हुई हैं इनकी मजबूत हैवी बाइक की डिमांड हमेशा से ही जमकर देखने को मिलती हैं ऐसा ही कुछ करते हुए कंपनी की Royal Enfield Goan Classic 350 ने तो कमाल ही कर दिया और बुलट से ज्यादा बिक गयी हैं। बाइक शानदार लुक और जोरदार पावर के कारण लोगो के दिलो में इस बाइक ने घर कर लिए हैं।
क्लासिक सेगमेंट में एंट्री लेने वाली इस Royal Enfield Goan Classic 350 में आपको जोरदार इंजन पावर के साथ ही क्लासी अंदाज को जोड़ने का पूरा प्रयास किया गया हैं जिसके कारण यह डिमांड में आ गयी हैं और जोरो शोरो से बिकने लगी हैं इसीलिए भी कमपनी इसे जमकर बीच रही हैं। बाइक की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दे रखी हैं इसकी पूरी जानकारी आप आराम से पढ़िए फिर इसे खरीदने पर विचार कीजिए।
Contents
Royal Enfield Goan Classic 350 engine and power
क्लासिक बाइक सेगमेंट में लांच हुई इस Royal Enfield Goan Classic 350 की तो डिमांड की पूछो ही मत इसका क्रेज अब देखते ही बन रहा हैं। बाइक में आपको 350cc का जोरदार धधकता हुआ इंजन कंपनी लगाकर दे रही हैं जिसके कारण भी ग्राहक इसे खरीदने की इच्छा बना रहे हैं। बाइक का यह इंजन इसे 31PS की एकदम ही हाई पावर बनाकर देता हैं जिससे यह बाइक एक नयी शक्ति का अनुभव अपने राइडर को देती है और पावर का मिश्रण बनाकर देती हैं। जोरदार इंजन के कारण इस बाइक की डिमांड में चार चाँद लग चुके हैं।

फीचर्स | विवरण |
इंजन | 350cc |
पावर | 31PS |
सेफ्टी | ABS |
कंसोल | डिजिटल कंसोल |
कीमत | 2.70 रूपए |
Royal Enfield Goan Classic 350 mileage
Royal Enfield Goan Classic 350 में आपको इंजन पावर के साथ एक और चीज बड़ी शानदार मिल रही हैं और वो हैं इसका माइलेज जो की 45 किलोमीटर प्रति लीटर का रहता हैं जिससे यह किफायती पेट्रोल पर आराम से चलाई जा रही हैं। बाइक में मिलने वाला एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इसे हज़ार तरह की सड़क के लिए सुरक्षित बना देता हैं और राइडर को भी सेफ रखने का कोशिश करता हैं। एडवांस फीचर्स और जोरदार माइलेज भी इस बाइक को पसंद करने का एक कारण बन जाते हैं।
Royal Enfield Goan Classic 350 features
Royal Enfield Goan Classic 350 में आपको मिल रहा हैं एक राउंड डिज़ाइन वाला हेडलाइट जो की LED हैं जिससे जिससे एकदम ही तेज रौशनी निकलती हैं जो की अँधेरे में भी जगमग कर देती हैं। बाइक में आपको डिजिटल मीटर दिया गया हैं जिसमे आप की स्पीड, पेट्रोल और आदि की सभी जानकारी देख सकते हैं।
Royal Enfield Goan Classic 350 price in india
इतने बढ़िया फीचर्स, जोरदार इंजन और सेफ्टी के कारण ही ग्राहक इस बाइक को अपना बनाना चाहते है और खरीद रहे हैं। इस बाइक की इंडिया में कीमतें रखी गयी हैं मात्र 2.70 लाख रुपयों से जो की इस सेगमेंट में रहने के बाद भी काफी किफायती मानी जाती हैं। बाइक का जोरदार अंदाज और गजब की पावर इस कीमत पर आपको कम ही देखने को मिलती हैं जिसके कारण आप इसे अपना बनाने का एक बड़ा कारण बना देता हैं।
Read Also –
रॉयल्टी का बादशाह Shotgun 650 में मिलेगा 648cc के धांसू इंजन 170 kmph टॉप स्पीड
राजाओं वाली feel देती हैं Royal Enfield Goan Classic 350, बेबाक अंदाज इतनी कीमत में
Style का बादशाह TVS Fiero 125 देगी 55-60 kmpl की माइलेज, कीमत 75 हजार