Royal Enfield Continental GT 650 : अगर आपको भी Continental GT 650 की धाकड़ मोटरसाइकिल को अपना बनाना हैं लेकिन एक बार में इस बाइक की पेमेंट करने में परेशानी आ रही हैं। तो आप इस मोटरसाइकिल को आसान EMI प्लान के साथ घर ला सकते हैं जिससे कम पेमेंट पर भी आपका सपना पूरा हो जाएगा।
Royal Enfield Continental GT 650 क्लासिक सेगमेंट में बेचीं जाने वाली एक धाड़क मोटरसाइकिल हैं जिसे कई नौजवान युवा अपना बनाने की इच्छा रखते हैं लेकिन इसकी कीमतों के कारण इसे अपना नहीं बना पाते हैं। इसीलिए आज हमने आपके लिए एक शानदार EMI प्लान की जानकारी जुटाई हैं जिसका यूज़ कर आप इस बाइक को बड़े आसान किस्तों में अपना बना पाएगे। चलिए जानते हैं विस्तार से।
Contents
Royal Enfield Continental GT 650 पर सबसे आसान EMI
देखिये भारत के बाजार में Royal Enfield Continental GT 650 मॉडल की कीमतें आपको ₹3.20 लाख से ₹3.50 लाख तक देखने के लिए मिलतीे हैं। ऐसे में अगर आप सबसे आसान EMI की बात करें तो इसके लिए आपको कम से कम ₹36,000 की डाउन पेमंट तो करनी ही पड़ेगी। इसके बाद अगर आप 36 महीनो की किस्तें बनवा लेते हैं 9.8% ब्याज दर से तो आपको हर महीने कुछ ₹10,000 की किस्तें ही चुकानी होगी और ऐसा करके आप बड़े आराम से इस बढ़िया क्लासिक बाइक को घर ला पाएगे। चलिए इस मोटरसाइकिल के फीचर्स और इंजन परफॉरमेंस की जानकारियां भी ले लेते हैं।

मॉडल | Royal Enfield Continental GT 650 |
इंजन | 647.95cc |
पावर | 47.5Ps |
माइलेज | 30kmpl |
मिनिमम डाउन पेमेंट | ₹36,000 |
कीमत | ₹3.20 लाख से ₹3.50 लाख |
Royal Enfield Continental GT 650 की परफॉरमेंस
यह मोटरसाइकिल आती हैं एक 647.95cc के धांसू इंजन के साथ यह लिक्विड कूल्ड इंजन है जो की इस मोटरसाइकिल को शानदार पावर और टॉर्क की डिलीवरी करता हैं। इसके द्वारा इस बाइक को 47.5Ps की पावर और 52.3Nm के टॉर्क की डिलीवर मिलती हैं जो की काफी ज्यादा शानदार मानी जाती हैं। इतने बेमिसाल इंजन के साथ ये बाइक में आपको पिकअप काफी शानदार मिलता हैं जिसकी वजह यह सिर्फ 6.61 सेकंड में ही 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। पावर के मामले में इस मोटरसाइकिल को सेगमेंट की कोई बाइक नहीं पीछे छोड़ पाती हैं।
Royal Enfield Continental GT का माइलेज
बात करें इसमें मिलने वाले माइलेज की तो यह आपको हाईवे पर 30kmpl तक का माइलेज निकाल देती हैं हालांकि सिटी में ये माइलेज आपको 24kmpl तक देखने के लिए मिल जाता हैं। बाइक में एक 12.4 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिलता हैं साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें डबल डिस्क ब्रेकिंग की सुविधा दी गयी है।
Royal Enfield Continental GT के फीचर्स
Royal Enfield Continental GT 650 के फीचर्स पर नजर डाले तो इस मोटरसाइकिल में आपको एलईडी हेडलाइट, बल्ब इंडिकेटर और टेल लाइट मिलती हैं। साथ ही इसमें सेमि डिजिटल कंसोल भी दिया गया है जिसमे एक हिस्से में आपको स्पीडोमेटेर आपको टेक्नोमीटर मिलता हैं। डिजिटल कंसोल में फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर जैसी जानकारियां देखने के लिए मिल जाती हैं। बाइक में एक USB पोर्ट भी दिया गया हैं जिसके यूज़ आप अपने गैजेट को चार्ज करने में कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –