Royal Enfield Classic 350: क्लासिक लुक वाली बाइक आज के समय नौजवान लोगो से लेकर उम्रदराज लोगो तक को पसंद आती है। इस सेगमेंट में Royal Enfield Classic 350 को ही सबसे ज्यादा पसदं किया जाता है जिसे Classic बाइक की महारानी भी कहा जाता है। इस बाइक का फ़िलहाल 2025 मॉडल ग्राहकों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
Royal Enfield Classic 350 मोटरसाइकिल कई सालो से मार्केट में जमकर बिक्री करती है और ग्राहकों का भरोसा भी इस बाइक पर बना हुआ हैं। बाइक में मिलने वाला जानदार क्लासिक इंजन और इसमें मिलने वाले गजब के लुक के कारण ग्राहक इसे इतना पसंद करते हैं। चलिए जानते हैं की इसके नए 2025 मॉडल में आपको कैसा इंजन, माइलेज, फीचर्स देखने के लिए मिल रहे है।
Contents
Royal Enfield Classic 350 का इंजन पावर
सबसे पहले हम जान लेते है की Royal Enfield Classic 350 मॉडल में आपको इंजन परफॉरमेंस क्या मिलने वाली है। इस मोटरसाइकिल मे आपको 349.34cc का हाई पावर क्लासिक इंजन मिलता हैं। इस इंजन द्वारा बाइक को 20.21Ps की पावर के साथ ही 27Nm का जोरदार टॉर्क भी देखने के लिए मिल जाता है। अपने सेगमेंट में बिकने वाली इस क्लासिक बाइक की परफॉरमेंस और रिफाइन इंजन क्वालिटी के ग्राहक दीवाने बने हुए है। बाइक के इंजन की वो धांसू साउंड सुनकर भी ग्राहक इसे खरीदने की योजना बना लेते है। बाइक महज 6 सेकंड में ही 0-60kmph की स्पीड पकड़ने सक्षम है जिससे इसका पिकअप समझा जा सकता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 45km/l तक का माइलेज भी मिल जाता है।

मॉडल | Royal Enfield Classic 350 |
इंजन | 349.34cc |
पावर | 20.21Ps |
टॉर्क | 27Nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैन्युअल |
फीचर्स | सेमि डिजिटल कंसोल |
माइलेज | 45km/l |
USB चार्जिंग | हाँ |
वैरिएंट्स | 7 वेरिएंट |
कीमतें | 2 लाख रूपए – 2.30 लाख रूपए |
Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स
Royal Enfield Classic 350 मॉडल में मिलने वाला फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वही शानदार लुक वाला स्पीडोमीटर देखने को मिलता है जिसमे अब एक डिजिटल स्क्रीन को भी जोड़ दिया गया है जिसमे राइडर को फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, टाइम, सर्विस और ट्रिप मीटर जैसी जानकारियां देखने के लिए मिल जाती है। बाइक में सुविधा और सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल ABS और ड्यूल चैनल ABS मिल जाते है। राइडर के गैजेट चार्ज करने के लिए इसमें USB पोर्ट भी मिल रहा है। बाकी ऑल LED लाइट सेटअप के साथ बाइक एकदम ही शानदार लुक देती हैं।
Royal Enfield Classic 350 की कीमतें
भारत के बाजार में इस रेट्रो क्लासिक Royal Enfield Classic 350 मॉडल की कीमतों की बात करें तो यह आपको 2 लाख रुपयों से लेकर 2.30 लाख रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों से देखने के लिए मिल जाती है। बाइक में आपको कुल 7 वेरिएंट मिल जाते हैं और कई आकर्षक कलर स्कीम भी मिल जाता है। बाइक का टॉप क्रोम वेरिएंट की कीमतें आपको 2.30 लाख रुपयों की एक्स शोरूम पड़ जाती है। बाइक पर आप आकर्षक फाइनेंस ऑफर की सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं। सालो से ग्राहकों के दिलो पर राज़ कर रही Royal Enfield Classic 350 मॉडल इतनी कीमतों में आज भी सबको खूब पसंद आता है।
यह भी पढ़े –
70kmpl माइलेज के साथ Hero HF Deluxe सिर्फ ₹2,000 की किस्तों पर, जाने सबसे आसान EMI प्लान
60kmpl माइलेज के साथ College जाने के लिए Best हैं TVS Jupitor 2025, सिर्फ ₹10,000 डाउन पेमेंट पर
सिर्फ ₹1 लाख में घर आएगी 30KM माइलेज वाली डैशिंग Maruti FRONX कार, जाने सबसे आसान तरीका