Royal Enfield 250: ये बात तो सच है की देश में Classic बाइक को पसंद करने वालो की कोई कमी नहीं हैं। लेकिन यह गाड़ियां अपने सेगमेंट में काफी महंगी रहती है जिससे इन्हे खरीदना हर किसी के बस में नहीं रहता है। लेकिन अब कंपनी इस बात पर गौर करते हुए पेश की है Royal Enfield 250 मॉडल जिसमे ग्राहकों को काफी कम कीमतों में भी शानदार लुक के साथ क्लासिक बाइक के मजे कम कीमतों में ही मिल जाएगे।
भारत के बाजार में Classic बाइक की डिमांड देखते हुए अब मार्केट में आपको कम कीमतों पर भी इन बाइक का मजा देखने को मिलने वाला है। Royal Enfield 250 एक ऐसी बाइक रहने वाली हैं जो की काफी कम कीमतों में ग्राहकों को क्लासिक बाइक के पूरे फील दिलाने वाली है। आर्टिकल में आप जान पाएगे की क्या रहने वाला हैं इस बाइक का इंजन? माइलेज? और कीमतों की पूरी जानकारी। आप आराम से आर्टिकल पढ़िए और बाइक की पूरी डिटेल्स लीजिए।
Contents
Royal Enfield 250 परफॉरमेंस
चलिए सबसे पहल हम जान लेते हैं की Royal Enfield 250 में आपको इंजन कैसा मिलने वाला है। यह बाइक एक 249cc के इंजन के साथ आने वाली हैं जो की क्लासिक J सीरीज का इंजन रहने वाला हैं। इसके पॉवरट्रेन को देखें तो यह इंजन बाइक को 19Ps की पावर और 18Nm का शानदार टॉर्क बनाकर देने वाला है। अपने हायर क्लास के इंजन के मुकाबले में इस इंजन की दक्षता ज्यादा मिलने वाली है लेकिन पावर में कुछ कमी रहने वाली हैं क्युकी इसे 250cc के सेगमेंट में लाया जाना हैं। इस इंजन को कंपनी द्वारा और भी रिफाइन करने का प्रयास किया गया हैं।

मॉडल | Royal Enfield 250 |
इंजन | 249cc |
पावर | 19Ps |
माइलेज | 45kmpl |
टॉर्क | 18Nm |
कीमतें | 1.80 लाख रूपए |
Royal Enfield 250 का माइलेज
बात करे इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की तो यह 45kmpl के माइलेज के साथ देखने को मिल सकती हैं। Classic बाइक होने के कारण इसमें आप ज्यादा माइलेज की आशा भी नहीं कर सकते हैं। लेकिन इतना माइलेज भी सेगमेंट के हिंसाब से काफी बेहतर ही माना जा रहा है। बाइक में राइडर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए डिस्क ब्रेकिंग के साथ ABS की सुविधा भी मिलने वाली है। बाइक में बेहतरीन वेट डिस्ट्रीब्यूशन के कारण यह सड़को पर काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली हैं।
Royal Enfield 250 के फीचर्स
Royal Enfield 250 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह बाइक मॉडर्न समय में मिलने वाले फीचर्स के साथ ही अपने परंपरा को भी बरक़रार रखने वाली हैं। बाइक में आपको वही क्लासिक लुक वाला राउंड हेडलैंप ही मिलने वाला हैं जिसमे LED लाइट रहने वाले हैं। ड्यूल पोड कंसोल के साथ ये बाइक आने वाली है जिसमे सेमि डिजिटल कंसोल मिलने वाला है। यह कंसोल डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर मिलने वाला है। साथ ही बाइक में आपको बेसिक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलने वाली है।
Royal Enfield 250 की भारत में कीमतें और लांच
भारत के क्लासिक बाइक मार्केट में Royal Enfield 250 बाइक एक्पो बहुत ही जल्द लांच होते हुए मिलने वाली हैं। इसकी ऑफिसियल लांच डेट तो सभी सामने आयी नहीं है लेकिन अनुमानित डेट अप्रैल 2025 तक बताई गयी है। कीमतों की बात करें तो यह बाइक आपको 1.80 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने को मिल सकती हैं। Classic लुक और वही फील को कम कीमतों में देने के लिए Royal Enfield 250 भारत के मार्केट में जमकर पसंद की जा सकती हैं।
यह भी पढ़े –
पेश हैं Classic बाइक का राजा Royal Enfield Classic 350 new मॉडल, 45km/l माइलेज के साथ
सिर्फ ₹1 लाख में घर आएगी 30KM माइलेज वाली डैशिंग Maruti FRONX कार, जाने सबसे आसान तरीका
सिर्फ ₹1 लाख का डाउन पेमेंट पे ले जाओ 26KM माइलेज वाली धाकड़ Maruti Brezza 2025 जाने डिटेल्स