Royal Enfield 250 : क्रूजर बाइक खरीदने का मन हर किसी का रहता है लेकिम महंगी कीमतों के कारण हर कोई इन्हे नहीं खरीद पाता हैं। इसी को देखते हुए अब Royal Enfield की तरफ से एक नयी मोटरसाइकिल Royal Enfield 250 को लांच करने वाली है जो की काफी किफायती कीमतों में आने वाली है।
Royal Enfield 250 एक किफायती रेट्रोल मोटरसाइकिल रहने वाली है जो की भारत के बाजार में लायी जानी हैं। इसकी कीमतें कम रखी जाएगी और Look बिलकुल रेट्रोल बाइक वाला मिलने वाला हैं। चलिए जानते है इस मोटरसाइकिल की कीमतें, फीचर्स और इंजन पॉवरट्रेन की बारे में डिटेल्स से।
Contents
Royal Enfield 250 के फीचर्स
इस मोटरसाइकिल में सभी रेट्रो बाइक वाले फीचर्स मिलने वाले हैं जो की मोटरसाइकिल को नए ज़माने के साथ चलने के लिए दिए गए हैं। इसमें आपको एक सेमि डिजिटल कंसोल मिलने वाला है जो की एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आने वाला है। साथ ही इसमें डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज, LED DRLs, एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर्स, ABS, ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे आम के फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है।

मॉडल | Royal Enfield 250 |
इंजन | 249 सीसी |
पावर | 19Ps |
माइलेज | 45kmpl |
ब्रेकिंग | डबल डिस्क ब्रेक |
कीमतें | 1.80 लाख रूपए |
Royal Enfield 250 की परफॉरमेंस
इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक 249 सीसी का J सीरीज इंजन मिलने वाला है जो की काफी ज्यादा रिफाइन किया गया हैं। इसके द्वारा एकदम रेट्रोल अंदाज वाली परफॉरमेंस राइडर को देखने के लिए मिलने वाली हैं जो की स्पीड ट्रांस्मिशन के साथ दिया जाएगा। इस इंजन द्वारा मोटरसाइकिल को कुल 19Ps की पावर और 18Nm का टॉर्क सप्लाई मिलने वाला है जिससे इस बाइक की परफॉरमेंस काफी ज्यादा शानदार रहने वाली हैं।
Royal Enfield 250 का माइलेज
बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो अन्य क्रूजर बाइक की तुलना में ये बाइक ज्यादा बेहतर माइलेज देने में सक्षम रहने वाली हैं। इस बाइक द्वारा 45kmpl तक का मिलेंगे राइडर को मिलने वाला हैं जिससे यह एक किफायती करिसेर बाइक के रूप में भी ग्राहकों को पसंद आने वाली हैं। बाइक में फ्रंट और रियर व्हील में आपको डिस्क ब्रेकिंग की सुविधा मिलने वाली हैं जो की बाइक को काफी स्टेबल परफोरमेन्स देने में मदद करते है।
Royal Enfield 250 की कीमतें
भारत के बाजार में इस नयी Royal Enfield 250 मॉडल को आने वाले ही कुछ महीनों के अंदर मार्केट में लाया जाना हैं। वही इसकी कीमतें आपको 1.80 लाख रूपए तक देखने के लिए मिलने वाली हैं। क्रूजर बाइक पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए ये मॉडल काफी ज्यादा आकर्षक डील लेकर आने वाला हैं जो की किफायती माइलेज और बढ़िया लुक काफी कम कीमतों में देने वाला है।
यह भी पढ़े –