Redmi 13 5G: इंडिया में किफायती फ़ोन बनाने के लिए अगर कोई कंपनी सबसे मशहूर हैं तो वो हैं Redmi जिनके फ़ोन आपको बजट रेंज में बढ़िया फीचर्स और कैमरा क्वालिटी ऑफर कर देते हैं। फ़िलहाल कंपनी ने अपने फ़ोन Redmi 13 5G की कीमतों में गिरावट कर दी हैं जिसके बाद यह आपको 6GB RAM वाला फ़ोन काफी ज्यादा सस्ती कीमतों में मिल रहा हैं।
इंडिया में फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में आपको काफी बढ़िया डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते Redmi 13 5G जैसे किफायती फ़ोन आपको बढ़िया कीमतों में देखने को मिल रहे हैं। स्मार्टफोन में आपको ज्यादा RAM अच्छी क्वालिटी के कैमरा और प्रोसेसर मिल रहे हैं। स्मार्टफोन की पूरी जानकरी हमने आप से आगे साँझा कर रखी हैं।
Contents
50MP बढ़िया कैमरा
Redmi 13 5G एक बजट रेंज में आने वाला किफायती स्मार्टफोन हैं जिसमे आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का लेंस मिल जाता हैं जो की एक बढ़िया कैमरा सेटअप बनाता हैं। स्मार्टफोन में मिलने वाला ये बढ़िया सेटअप आपकी अच्छी खासी फोटोग्राफी कम कीमतों में ही करके देता हैं। इसी के साथ फ़ोन 5MP की फ्रंट सेल्फी कैमरा भी सपोर्ट करता हैं जिससे आप वीडियो कॉल और सेल्फी लेकर किफायती कीमतों में इसे यूज़ कर सकते हैं।

featues | details |
Display | 6.74 inch HD+ |
RAM | 6GB |
STORAGE | 256GB |
Processor | Mediatek Dimensity 6100+ |
Price in sale | Rs 11,999 |
6GB RAM के साथ Redmi 13 5G
फ़ोन में मिलने वाली RAM की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 6GB की बढ़िया RAM देखने को मिल जाती हैं जो की फ़ोन को हर तरह के एप चलाने में यूज़फुल बना देती हैं। इसी के साथ स्मार्टफोन में आपको 256GB की बढ़िया इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती हैं जिससे यह फ़ोन आपकी ज्यादा से ज्यादा फोटो और वीडियो को बिना स्टोरेज फुल हुए स्टोर कर पायेगा। इतनी बढ़िया RAM आपको किफायती फ़ोन में कम कीमतों में मिलना एक शानदार डील बना देती हैं।
डिस्प्ले क्वालिटी भी शानदार
Redmi 13 5G के बढ़िया स्मार्टफोन में आपको 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल जाती हैं जो की एक HD+ स्क्रीन हैं जिसमे आप अच्छा कंटेंट काफी हाई क्वालिटी में देखने को मिल जाता है। यह स्क्रीन गोरिल्ला गिलास 3 की सेफ्टी एक साथ ही 600nits की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती हैं। साथ ही इस फ़ोन में बढ़िया परफॉरमेंस के लिये Mediatek Dimensity 6100+ का प्रोसेसर दिया हुआ हैं जो की इस फ़ोन पर आपको अच्छी परफॉरमेंस को बनाये रखने के लिए दिया गया हैं।
सिर्फ इतनी कीमतों से
इंडिया में Redmi 13 5G स्मार्टफोन की कीमतें वैसे 13,999 रूपए तक रहती थी लेकिन अब सेल में इस फ़ोन की कीमतों में गिरावट हो गयी हैं जिसके बाद यह फ़ोन आपको मात्र 11,999 रुपयों में मिल रहा हैं। इतनी किफायती कीमतों में आपको एक 6GB RAM वाला बढ़िया स्मार्टफोन देखने को मिल रहा हैं जो की ऐसे एक बेहतरीन डील बना देता हैं।
Read Also –
Nothing Phone 3 5G इंडिया में होने जा रहा लांच मात्र 5,999 रु में मिलेंगे 500MP कैमरा और 24 GB RAM
Vivo करेगा Apple का सत्यानाश लॉन्च किया तगड़ा स्पेसिफिकेशन वाला फोन 200MP कैमरा और 8000mAh की बैटरी
250MP के तीन कैमरा सेटअप के साथ पेश हैं Vivo T4 Pro 5G मात्र 5,999 रु में, जल्दी करें