Realme GT 7: डोग्गाज स्मार्टफोन ब्रांड Realme बढ़त ही जल्द अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 को लांच करने वाली हैं। मीडिया में इसका बहुत शोर मचा हुआ हैं क्युकी स्मार्टफोन 24GB रैम के साथ आने वाला हैं जो की काफी ज्यादा तगड़ी साबित होने वाली हैं। फ़ोन धांसू कैमरा मॉडल से फोटोग्राफी भी झकास करेगा।
50 MP कैमरा करेगा बवाल
Realme GT 7 में रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप रहेगा जो की फोटोग्राफी को एकदम शानदार बना देगा, जिसमे 50 MP का मेन कैमरा रहने वाला है वही एक 8 MP का टेलीफ़ोटो शूटर लेंस रहने वाला हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल जैसे सुविधा के लिए 16 MP फ्रंट कैमरा रहने वाला है जो की शानदार फोटोज लेने वाला है।
बड़ी बैटरी हैं ख़ास
Realme GT 7 में दमदार 6310mAh की बड़ी बैटरी रहने वाली हैं जो की फ़ोन को दो दिनों तक भी पावर दने वाली हैं साथ ही स्मार्टफोन 88W की सुपरफास्ट चार्ज को भी सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा वही फेस अनलॉक की सुविधा भी रहने वाली है।

Realme का शानदार स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है जो की 6.78 इंच का रहने वाला है,यह डिस्प्ले 1.5K के हाई रेजॉलूशन के साथ रहने वाला हैं। साथ ही यह 144 हर्ट्ज़ के हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। समेटफोने में Snapdragon 8 Elite का हाई पावर प्रोसेसर भी रह सकता हैं।
लांच
Realme GT 7 की अभी लांच को लेकर कोई डिटेल्स नहीं हैं लेकिन बहुत जल्द ही यह लांच होता हुआ दिखने वाला हैं। अपन शानदार फीचर्स, कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन कई प्रीमियम फ़ोन की टक्कर बन सकता हैं। कंपनी इसे 25-30 हजार रुपयों की रेंज में पेश कर सकती हैं।
यह भी पढ़े –
360km की सुपरहिट माइलेज वाली MG इलेक्ट्रिक कार देगी Tata को टक्कर, कीमत बिल्कुल सस्ता !
नए साल में गर्लफ्रेंड की गिफ्ट वाली मोबाइल का खुलासा Oppo A4x 5G