New Rajdoot 350: देश में एक समय पर टू व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Rajdoot बाइक आज सड़को से गायब हैं। लेकिन अब यह ज्यादा समय तक ऐसे गायब नहीं रहने वाली हैं क्युकी अब जल्द ही आपको मारकेट में New Rajdoot 350 मॉडल देखने को मिलने वाला हैं जो की अपने नए अपडेट Look और परफॉरमेंस से ग्राहकों के दिलो पर फिर से राज करने वाली है।
New Rajdoot 350 मॉडल को पहले के मुकाबले अब काफी ज्यादा अपडेट कर दिया गया हैं जिससे यह बाइक अपने Look में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगने वाली हैं। इसी के साथ इंजन परफॉरमेंस को लेकर भी इसमें काफी बड़े बदलाव किये गए हैं जिसके बाद यह अब सड़को पर जनकर दौड़ लगाने वाली है। इस नए मॉडल के इंजन पावर, फीचर्स और माइलेज जैसी सभी जानकारियां हमने आपको आगे आर्टिकल में प्रदान की हुई हैं जिसे पढ़कर आप आराम से बाइक की डिटेल्स जान सकते है।
Contents
New Rajdoot 350 की परफॉरमेंस
सबसे पहले जान लेते है की New Rajdoot 350 मॉडल में आपको इंजन कैसा मिलने वाला है? यह बाइक एक 349cc के जोरदार इंजन के साथ आने वाली है जो की काफी ज्यादा मात्रा में पावर बाइक को देने वाला है। यह इस सेगमेंट का एक सबसे हाई पावर वाला इंजन भी रहने वाला है जो की राइडर को पावर की कमी कभी भी महसूस नहीं होने देगा। इसके द्वारा बाइक को 31Ps की हाई पावर बनकर मिलने वाली है जो की इस बाइक को हर समय पावर के भरा रखने वाली है और सभी रास्तो के लिए फर्राटे से दौड़ने के लिए तैयार रखने वाली हैं।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 349cc |
पावर | 31Ps |
माइलेज | 40kmpl |
लॉन्च | मार्च 2025 |
कीमतें | 2.50 लाख रूपए |
New Rajdoot 350 माइलेज
माइलेज भी किसी भी बाइक की एक सबसे जरूरी चीज़ो में से एक रहता है जिसे देखकर ग्राहक बाइक को खरीदने की प्लानिंग करते हैं। इस नए New Rajdoot 350 मॉडल में आपको माइलेज भी काफी जोरदार मिलने वाला है। बताया जा रहा हैं की यह बाइक 40kmpl के किफायती माइलेज के साथ आने वाली हैं। इतने शानदार इंजन पावर के साथ आने के बाद भी बाइक का इतना बढ़िया माइलेज देना इसकी लोकप्रियता में एक बड़ा कारण जोड़ सकता हैं।
New Rajdoot 350 के अपडेटेड फीचर्स
बात की जाएँ New Rajdoot 350 बाइक में मिलने वाले नए अपडेटेड फीचर्स की तो इसमे आपको सभी जरूरी मॉडर्न फीचर्स मिलने वाले हैं जिससे यह बाइक आज के समय के हिसाब से काम करने वाली हैं। इसमें आपको एक डिजिटल कंसोल देखने को मिलने वाला है जिसमे राइडर को कनेक्टिविटी के भी सभी ऑप्शन मिलने वाले है जिससे राइडर हर समय जरूरी जानकारियों से अपडेटेड रहने वाल है। लाइव लोकेशन के साथ ही ट्रैकिंग और टर्न बाय टर्न नेविगेशन का सपोर्ट भी इस बाइक में मिलने वाला हैं। सनी सुविधाओं के तौर पर बाइक में आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलने वाले है।
New Rajdoot 350 की लांच और कीमतें
बात कर लेते New Rajdoot 350 की भारत में लॉन्चिंग और कीमतों की तो इसे मार्केट में आने वाले मार्च 2025 तक पेश कर दिया जाएगा। जिसके बाद बाइक डीलरशिप से खरीदने के लिए अवेलेबल रहने वाली है। इसकी कीमतों की बात करे तो बाइक की अनुमानित कीमतें 2.50 लाख रूपए एक्स शोरूम तक बताई जा रही है। लांच होने के बाद New Rajdoot 350 सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक बन सकती हैं जिसमे आपको नए Look देखने को मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 3,000 रूपए की मंथली EMI पर आपकी बनेगी Apache की ये गबरू बाइक
90kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina 2025 के Classic Look ने जीता सबका दिल, मात्र इतनी हैं कीमत
ग्राहकों का मन मोह रही Bajaj Platina 2025, Classic Look और 90kmpl माइलेज बना खासियत