OnePlus 12: अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं दरअसल मशहूर फ़ोन कंपनी OnePlus ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 12 की कीमतों को काफी बड़े पैमाने पर गिराया हैं जिसके बाद इसपर बड़ा ऑफर मिल रहा हैं। फ़ोन तगड़े कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आता हैं, पूरी डिटेल्स नीचे पढ़े।
कैमरा हैं इसकी जान
OnePlus 12 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता हैं जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हैं जो की बिल्कुल रियल फोटो लेता हैं साथ ही एक 50 MP वाइड एंगल लेंस और एक 48 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगा हुआ है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी फीचर्स के लिए 32 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
100W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग
OnePlus 12 का डिस्प्ले काफी झक्कास हैं यह एक 6.82 इंच का स्क्रीन हैं जो की LTPO प्लस पैनल हैं जो की 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता हैं। डिस्प्ले क्वालिटी शानदार होने के साथ ही इसमें आपको 5400mAh की बड़ी बैटरी मिलती हैं जो की फ़ोन को लंबा चलाने में मददगार हैं, फ़ास्ट चार्ज के लिए फ़ोन 100W की सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ ही50W वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।

OnePlus 12 एक काफी प्रीमियम स्मार्टफोन हैं जो की Oxygen OS पर काम करता हैं यह काफी क्लीन UI एक्सपीरियंस देता हैं जिसके कारण भी ग्राहक इसे पसंद करते हैं। फ़ोन एंड्राइड 14 पर काम कर रहा हैं।
5 हजार रु तक कम कीमत
आपको बता दें की कंपनी ने OnePlus 12 के 12GB + 256GB स्टोरेज फ़ोन को 64,999 रु में लांच किया था लकिन अब फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमतें मात्र 59,899 रुपये रह गयी हैं मतलब पूरी 5,100 रुपये की कीमतें कम हुई हैं। इसके साथ आप 5% का डिस्काउंट कार्ड पर ले सकते हैं।
यह भी पढ़े –
360km की सुपरहिट माइलेज वाली MG इलेक्ट्रिक कार देगी Tata को टक्कर, कीमत बिल्कुल सस्ता !
धाकड़ SUV का कारवां Brezza हैं 18 हजार ग्राहकों की जान, सिर्फ इतनी कीमतों से खरीदे
24GB बवाल RAM के साथ Realme GT 7, कैमरा करेगा लड़कियों को दीवाना