New Yamaha MT-15: स्पोर्टी बाइक सेगमेंट में Yamaha की तरफ से आपको सबसे ज्यादा बाइक देखने के लिए मिलती हैं। इस सेगमेंट में New Yamaha MT-15 मॉडल भी Royal एंट्री करने जा रहा हैं। नया मॉडल अपडेटेड इंजन परफॉरमेंस के साथ ही शानदार फीचर्स और गजब के लुक में देखने के लिए मिलने वाला है।
New Yamaha MT-15 मॉडल में आपको बाइक की पावर में जमकर बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली हैं साथ ही ये बाइक नए फीचर्स का को अपने साथ लेकर आने वाली हैं। बाइक की कीमतों से लेकर इसके इंजन परफोरमेन्स, माइलेज और अन्य सभी डिटेल्स हमने आपको आगे आर्टिकल में शेयर कर दिया हैं जिसके बाद आप बाइक को आराम से खरीदने की योजना बना सकते है।
Contents
155cc का दमदार इंजन
सबसे पहले जान लेते हैं New Yamaha MT-15 मॉडल मिलने में मिलने वाले इंजन की तो यह बाइक एक 155cc के हाई पावर इंजन के साथ देखने के लिए मिलने वाली हैं जिसे यह बाइक अपने स्पोर्टी सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद की जा सकती हैं। यह इंजन बाइक को 18PS की शानदार पावर बनाकर देता हैं जिससे यह बाइक सड़को पर जमकर दौड़ लगाने वाली हैं और शानदार परफॉरमेंस देने वाली हैं। चाहे रास्ता कैसा भी हो Yamaha की ये नई बाइक हमेशा आपका साथ देने वाली हैं।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 155cc |
पावर | 18PS |
माइलेज | 65kmpl |
कीमतें | 1.65 लाख रूपए |
लांच | 2025 |
New Yamaha MT-15 माइलेज
माइलेज की बात करें तो New Yamaha MT-15 मॉडल में आपको माइलेज भी काफी बढ़िया मिलने वाला हैं। यह बाइक आपको आराम से 65kmpl तक का माइलेज हाईवे पर निकालकर देने वाली हैं जिससे यह स्पोर्ट्स सेगमेंट की एक किफायती बाइक के रूप में भी सामने आती हैं। बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS की ब्रेकिंग सेफ्टी के साथ ही शानदार सस्पेंशन सिस्टेम भी मिलने वाला हैं जो की कम्फर्टेबले राइड ऑफर करता है।
USB पोर्ट की सुविधा भी
New Yamaha MT-15 मॉडल में फीचर्स के मामले में भी राइडर कोई प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा क्युकी यह बाइक शानदार फीचर्स को अपने साथ लेकर आती हैं। इसमें आपको डिजिटल कंसोल की सुविधा मिलती हैं जो की USB चार्जिंग पोर्ट को भी सपोर्ट करता हैं जिससे आप अपने गैजेट को चार्ज कर सकते हैं। इस कंसोल में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही स्पीडोमेटेर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर जैसी सभी सुविधाओं का लाभ भी देखने के लिए मिल जाता है।
New Yamaha MT-15 की कीमतें
चलिए अब जान लेते हैं की भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में इस नई New Yamaha MT-15 मॉडल की कीमतें क्या रहने वाली हैं? मार्केट में इस मॉडल को लगभग 1.65 लाख रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों से पेश किया जाना है जिससे यह स्पोर्ट्स सेगमेंट में काफी ज्यादा तहलका मचाने वाली हैं। कम कीमतों के साथ ही 65kmpl का माइलेज और जोरदार फीचर्स आपको सिर्फ New Yamaha MT-15 मॉडल में देखने के लिए मिल सकती हैं।
यह भी पढ़े –
Splendor का इंजन फूकने तैयार हैं Bajaj Platina 2025, 90kmpl माइलेज और Classic Look
90kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina 2025 के Classic Look ने जीता सबका दिल, मात्र इतनी हैं कीमत
ग्राहकों का मन मोह रही Bajaj Platina 2025, Classic Look और 90kmpl माइलेज बना खासियत