New Rajdoot 350: देश में एक समय पर Yamaha Rajdoot बाइक का कब्जा हुआ करता हैं। उस समय के नौजवानो के जुबान पर अगर कोई बाइक रहती थी तो वो थी Rajdoot जिसका अपना अलग अंदाज था। हैवी लुक में आने वाली उस राजदूत की यादें आज भी लोगो के अंदर जीवित हैं। इसी को देखते हुए अब मार्केट में आपको शानदार New Rajdoot 350 मॉडल देखने को मिलने वाला हैं जो की एकदम ही Classic Look के साथ सड़को पर फिर से राज करने के तैयार रहने वाली है।
New Rajdoot 350 मॉडल को कंपनी द्वारा बहुत ही जल्द पेश कर दिया जाएगा जिसके बाद यह शोरूम में खरीदने के लिए उपलब्ध रहने वाला हैं। क्या रहने वाला है बाइक का इंजन और परफॉरमेंस इसी के साथ बाइक का माइलेज और फीचर्स की पूरी जानकारी भी हम आज के आर्टिकल में आपके साथ साँझा करने वाले हैं। आप आर्टिकल को पूरा पढ़िए और इसकी पूरी डिटेल्स लीजिये।
Contents
New Rajdoot 350 परफॉरमेंस
सबसे पहले हम जान लेते है की New Rajdoot 350 मॉडल में इंजन कैसा मिलने वाला हैं। ये बाइक आपको 349cc के इंजन के साथ देखने के लिए मिलने वाली है। यह काफी भरोसेमंद इंजन रहने वाला है जो की बाइक को 20Bhp तक की हाई पावर और 27Nm तक का टॉर्क बड़े आराम से देने वाला हैं। इतने जोरदार इंजन के साथ ये मोटरसाइकिल मार्केट में मौजूद अन्य क्लासिक बाइक के लिए जमकर टक्कर का काम करने वाली हैं।

मॉडल | New Rajdoot 350 |
इंजन | 349cc |
पावर | 20Bhp |
माइलेज | 30kmpl |
लांच | 2025 |
कीमतें | 2 लाख रूपए |
30kmpl माइलेज के साथ New Rajdoot 350
माइलेज की बात करें तो New Rajdoot 350 मॉडल में आपको 30kmpl तक का माइलेज मिलने वाला हैं। यह एक क्लासिक बाइक है जिसमे काफी हैवी इंजन है इसीलिए इसका माइलेज थोड़ा कम है लेकिन क्लासिक बाइक के हिसाब से ये भी काफी बढ़िया हैं। बाइक में आपको 15 लीटर कैपेसिटी वाला एक फ्यूल टैंक मिलने वाला है जिसमे जरूरत के हिसाब से पेट्रोल भरा जा सकेगा।
New Rajdoot 350 के फीचर्स
New Rajdoot 350 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में आपको फुल LED लाइट सेटअप मिलने वाला हैं जिससे बाइक का लुक और भी आकर्षक बनने वाला हैं। बाइक में आपको एक राउंड शेप में डिजिटल कंसोल भी मिलने वाला है जिसमे राइडर स्पीडोमीेटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज आदि की जानकारियां देख पाएगे। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी इस मोटरसाइकिल में आपको देखने के लिए मिलने वाला हैं जिससे कॉल और SMS आदि की नोटिफिकेशन भी राइडर इसी कंसोल में देख पाएगे।
New Rajdoot 350 की कीमतें
भारत के बाजार में New Yamaha Rajdoot 350 मॉडल की लांच और कीमतों की बात करें तो यह मोटरसाइकिल अप्रैल 2025 के महीने में लांच होते हुए देखने को मिल सकती है। वही इसकी कीमतें आपको 2 लाख रूपए एक्स शोरूम से मिल सकती हैं। बता दें की यह एक अनुमानित लांच डेट और कीमतें है बाइक की ऑफिसियल डिटेल्स अभी आना बाकि है। लेकिन एक बात पक्की है की लांच के बाद ये बाइक सेगमेंट में जमकर कॉम्पिटिशन लाने वाली है।
यह भी पढ़े –
मात्र ₹50,000 डाउन पेमेंट कीजिये और घर लाएं Alto की 36Km एवरेज वाली कार, जाने आसान EMI प्लान
230KM रेंज के साथ धूम मचा रहा TVS Jupitor CNG मॉडल, मात्र इतनी कीमतों में लांच
70kmpl माइलेज के साथ Hero HF Deluxe सिर्फ ₹2,000 की किस्तों पर, जाने सबसे आसान EMI प्लान