New Rajdoot 2025 : कई सालो पहले सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Yamaha Rajdoot मोटरसाइकिल अब नए अपडेटेड मॉडल के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मोटरसाइकिल अब अपने नए अंदाज के साथ बहुत जल्द मार्केट में जमकर एंट्री लेने वाली हैं।
मार्केट में लायी जाने वाली New Rajdoot 2025 मॉडल में आपको काफी हाई पावर वाला इंजन मिलने वाला है जो की शानदार पावर बनाकर बाइक को देने वाला हैं। इसमें आपको कैसे इंजन मिलेगा, क्या रहेंगे इसके फीचर्स और कीमतों की पूरी डिटेल्स आप आर्टिकल में डिटेल्स में जानने वाले है।
New Rajdoot 2025 की परफॉरमेंस
सबसे पहले हम जान लेते है की New Rajdoot 2025 मॉडल में आपको काफी हाई और शानदार पावर बनने वाला 349cc का इंजन मिलने वाला हैं। यह सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन रहने वाला है जो की मोटरसाइकिल को 24.34Bhp की हाई पावर के साथ ही 28.29Nm टॉर्क की डिलीवरी करने वाला है। अच्छी बात ये है की इसमें आपको 55kmpl का जोरदार माइलेज भी देखने के लिए मिलने वाला है जिससे यह रोज के जीवन में ऑफिस जाने आने के लिए या अपने काम काज के लिए भी चला पाएगे।

मॉडल | New Rajdoot 2025 |
इंजन | 349cc |
पावर | 24.34Bhp |
माइलेज | 55kmpl |
लांच | 2025 |
कीमतें | 1.10 लाख रूपए |
New Rajdoot 2025 के फीचर्स
New Rajdoot 2025 मॉडल में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक डिजिटल कंसोल मिलने वाला है जो की जो की डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज जैसी जानकारियां राइडर को दिखाने वाला हैं। इसी के साथ मोटरसाइकिल में आपको फुल LED सेटअप भी मिलने वाला है जो की इस बाइक के लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाने वाला हैं। सेफ्टी के लिए इस मोटरसाइकिल में आपको डिस्क ब्रेकिंग मिलने वाली है ड्यूल चैनल ABS की सुविधा के साथ।
New Rajdoot 2025 की कीमतें
भारत के बाजार में इस नयी New Rajdoot 2025 मॉडल की लॉन्चिंग की बात करें तो यह मार्च 2025 तक पेश की जा सकती हैं वही इसकी कीमतें आपको 1.10 लाख रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों से देखने के लिए मिलने वाली हैं। सेगमेंट में मौजूद अन्य मोटरसाइकिल जैसे की Royal Enfield को ये बाइक जमकर टक्कर देने वाली हैं। कम कीमतों के साथ बेहतर Look और फीचर्स मिलने से इसकी काफी जोरदार डिमांड देखने के लिए मिलने वाला है।
यह भी पढ़े –