New Bajaj Pulsar 150 CNG : भारत में बढ़ते पेट्रोल के दामों के चलते अब ग्राहक CNG वाहनों की ओर जा रहे हैं इसीलिए कंपनियां भी ऐसी मोटरसाइकिल बना रही है जो की CNG पर चलती हो। ऐसी ही एक बाइक हैं New Bajaj Pulsar 150 CNG जो की अब भारत में लांच कर दी गयी है।
New Bajaj Pulsar 150 CNG एक पावरफुल बाइक रहने वाली है जो की 100KM का शानदार माइलेज ग्राहकों को ऑफर करती हैं। इस बाइक में काफी बढ़िया फीचर्स और डिज़ाइन भी ग्राहकों को मिलने वाला हैं। इस बाइक की कीमतों से लेकर हर जानकारी को हम आपको डिटेल में बताने वाले हैं।
Contents
दमदार इंजन के साथ New Bajaj Pulsar 150 CNG
इस नयी सीएनजी बाइक के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो यह बाइक आपको एक 149 सीसी के इंजन के साथ मिलने वाली हैं जो की पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरह के ईंधन पर काम करने में सक्षम रहने वाली हैं। यह इंजन इस बाइक को 15Ps की हाई पावर के साथ 13Nm के टॉर्क बनाकर देने वाला है जिससे यह इंजन काफी बढ़िया और शानदार परफॉरमेंस राइडर को देने वाली हैं। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर एयर आयल कूलिंग तकनीक का यूज़ किया गया हैं जिससे इस इंजन की परफॉरमेंस और भी बढ़ जाती हैं।

मॉडल | New Bajaj Pulsar 150 CNG |
इंजन | 149 सीसी |
पावर | 15Ps |
माइलेज | 100KM |
ब्रैकिंग | कबस |
कीमतें | 1.30 लाख रूपए |
Bajaj Pulsar 150 CNG में मिलने वाले फीचर्स
बजाज की नयी सीएनजी बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मॉडर्न ज़माने के सभी जरूरी फ़ीचर मिलने वाले है जो की राइडर के लिए काम के रहते हैं। इसमें आपको डिजिटल कंसोल, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर्स, एलाय व्हील, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम जैसी सभी जरूरी फीचर्स दिए गए है जिससे यह बाइक आज के समय के हिसाब से काफी मॉडर्न रहने वाली है।
Bajaj Pulsar 150 CNG का माइलेज
New Bajaj Pulsar 150 CNG में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो यह बाइक CNG पर आपको 100KM तक की माइलेज बड़े आराम से देने वाली हैं साथ ही पेट्रोल पर ही इसे 60KM तक आराम से चलाया जा सकेगा। सीएनजी पर इसे चलान एक किफायती ऑप्शन के रूप में सामने लाने वाला हैं जिससे राइडर का खर्चा भी कम होगा और लंबे सफर का मजा भी वो ले पाएगे। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में डबल डिस्क ब्रैकिंग सिस्टम का यूज़ किया जाना हैं साथ ही ABS का सपोर्ट भी इसमें मिलने वाला है।
New Bajaj Pulsar 150 CNG Launch Date
भारत के बाजार में पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने के चलते दिग्गज कंपनी ने ग्राहकों के लिए New Bajaj Pulsar 150 CNG को पेश किया गया हैं। यह मोटरसाइकिल जबरदस्त लुक, डिज़ाइन और नए मॉडर्न फीचर्स के साथ ग्राहकों को किफायती कीमतों पर अच्छा 100KM का माइलेज देने के लिए डिज़ाइन की गयी हैं। भारत के बाजार में इस बाइक की कीमतें आपको 1.30 लाख रूपए से देखने के लिए मिलने वाली है। वही बात करें New Bajaj Pulsar 150 CNG Launch Date के बारें में तो यह आपको अप्रैल 2025 तक लांच होते हुए मिलने वाली हैं।
यह भी पढ़े –