भारत के बाजार में जब भी माइलेज वाली बाइक की बात आती हैं तो अबकी जुबान पर बस Bajaj Platina का ही नाम रहता है जो की ग्राहकों को याद आता हैं। इसी डिमांड के चलते मार्केट में अब कंपनी ने इसका नया 2025 मॉडल New Bajaj Platina 125 को लांच किया है।
इस नई 2025 मॉडल New Bajaj Platina 125 में ग्राहकों को धाकड़ Look के साथ शानदार माइलेज और एडवांस फीचर्स देखने के लिए मिल रहे हैं। भारत के बाजार में इसकी लांच के साथ ही बाइक की कीमतों से लेकर इसके फीचर और परफॉरमेंस की पूरी जानकारी हम अपको आगे देने वाले है।
Contents
New Bajaj Platina 125 के फीचर्स
सबसे पहले बात करें 2025 मॉडल इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें सभी एडवांस फीचर्स का सपोर्ट देखने के लिए मिल रहा हैं। बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्यूबलेस टायर्स, एलाय व्हील, एलईडीहेड लाइट, एलईडी इंडिकेटर, लंबी और कम्फर्टेबल सीट, USB चार्जिंग पावर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सभी जरूरी और एडवांस फीचर्स का सपोर्ट देखने के लिए मिल रहा है।

मॉडल | New Bajaj Platina 125 |
इंजन | 124.7 सीसी |
पावर | 10Ps |
माइलेज | 70kmpl |
ब्रैकिंग | डिस्क ब्रैकिंग |
कीमतें | 80,000 रूपए |
New Bajaj Platina 125 का परफॉरमेंस
New Bajaj Platina 125 की इंजन परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें आपको एक 124.7 सीसी का इंजन मिल रहा है जो की बाइक को काफी बढ़िया और हाई पावर की डिलीवरी दे रहा है जिससे इसकी स्पोर्टी परफॉरमेंस बनी रहने वाली है। इंजन द्वारा बाइक को 10Ps की पावर और 9Nm के टॉर्क का सप्लाई मिलता है जिससे इस बाइक को इंस्टेंट पिकअप मिलता है। इस स्पोर्ट बाइक की टॉप स्पीड आपको 110kmph मिलने वाली हैं जिससे यह सड़को पर फर्राटे से दौड़ लगाते हुए मिलने वाली है।
New Bajaj Platina 125 का किफायती माइलेज
यह बाइक जितनी स्पोर्टी अपने लुक के साथ है उतनी ही इसमें आपको किफायती माइलेज भी मिल रहा है। बाइक में आपको 70kmpl का बेमिसाल किफायती माइलेज मिल रहा हैं जो की इसे स्पोर्ट्स सेगमेंट की एक किफायती बाइक के रूप में सामने लेकर आता है। कम्फर्ट के लिए इस बाइक में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए है साथ ही सेफ्टी के लिए बाइक में डिस्क ब्रैकिंग दी गयी हैं जो की राइडर को काफी ज्यादा सेफ्टी देते है।
New Bajaj Platina 125 की कीमतें
भारत के बाजार में New Bajaj Platina 125 के नए 2025 मॉडल एक शानदार स्पोर्ट बाइक के रूप में सामने आता है जिसमे ग्राहको को स्पोर्ट धाकड़ Look और शानदार माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स मिलने वाले है। बात करें इस बाइक की मार्केट में कीमतों की तो यह आपको 80,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमतों से मिलने वाली हैं।
यह भी पढ़े –