New Bajaj NS125 : स्पोर्ट Look वाली बाइक कम कीमतों पर खीरदने की इच्छा हर ग्राहक की रहती है। इसीलिए मार्केट में अब आपको New Bajaj NS125 मॉडल देखने के लिए मिल रहा हैं जो की काफी बढ़िया कीमतों पर आपको शानदार परफॉरमेंस देने वाली है।
भारत के टू व्हीलर मार्केट में लायी गयी New Bajaj NS125 काफी ज्यादा किफायती और शानदार परफॉरमेंस वाली बाइक रहने वाली है जो की ग्राहकों को कम कीमतों पर ही स्पोर्ट बाइक के मजे देने वाली हैं। इस बाइक में आपको कैसे इंजन परफॉरमेंस मिलने वाली हैं और इसका माइलेज, फीचर्स और कीमतों की पूरी डिटेल्स हम आपको बताने वाले है।
Contents
New Bajaj NS125 के फीचर्स
सबसे पहले बात करें इस शानदार बाइक में मिलने वाले फीचर की तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टेक्नोमेटेर, ट्यूबलेस टायर्स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम जैसी कई बढ़िया फीचर्स दिए गए है। साथ ही बाइक में इंजन कील स्विच, गियर पोजीशन इंडिकेटर, पास स्विच भी मिल जाते हैं।

मॉडल | New Bajaj NS125 |
इंजन | 124.45 सीसी |
पावर | 12Ps |
टॉर्क | 11Nm |
माइलेज | 65kmpl |
ब्रैकिंग | डिस्क ब्रेक |
मोबाइल कनेक्टिविटी | ब्लूटूथ कनेक्टिविटी |
स्टार्टिंग | सेल्फ स्टार्ट |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड |
कीमत | 1 लाख रूपए |
New Bajaj NS125 का इंजन
बाइक में मिलने वाले इंजन पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको एयर कूल्ड DTSi 124.45 सीसी का इंजन मिल रहा हैं जो की इस शानदार स्पोर्ट बाइक को 12Ps की पावर और 11Nm का टॉर्क बनाकर देता हैं। यह इंजन बाइक को स्पोर्ट परफॉरमेंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं। इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन दिया गया है जिससे इसमें काफी स्मूथ गियर शिफ्ट देखने के लिए मिलता हैं। यह इंजन सिटी राइड और पहाड़ो वाली राइड पर भी काफी बढ़िया प्रदर्शन के लिए बाइक को काफी अच्छी पावर डिलीवरी देता हैं।
New Bajaj NS125 का माइलेज
इस स्पोर्ट बाइक में आपको माइलेज भी काफी शानदार मिल रहा है जिससे यह सेगमेंट की एक किफायती माइलेज वाली बाइक बन जाती हैं। इस बाइक में आपको 65kmpl का जोरदार माइलेज मिलने वाला हैं जो की हाई पर लंबे सफर के लिए भी काफी बढ़िया रहने वाला है। कम्फर्ट के लिए बाइक में बाइक में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए है साथ ही मोनोशॉक अब्सॉरबेर का यूज़ किया गया है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बाइक में डबल डिस्क ब्रैकिंग सिस्टम दिया गया है जो की काफी बढ़िया ब्रैकिंग ऑफर करता है।
New Bajaj NS125 की कीमतें
भारत के बाजार में New Bajaj NS125 मॉडल की कीमतों की बात करें तो यह आपको 1 लाख रूपए एक्स शोरूम की कीमतों से देखने के लिए मिल जाती है। सेगमेंट में इस कीमतों पर आपको कम बाइक स्पोर्ट Look और 65kmpl तक का किफायती माइलेज ऑफर करती है। मार्केट में इसका मुकाबला Hero Xtreme 125R और TVS Raider 125 जैसे मॉडल से देखने के लिए मिलती है।
यह भी पढ़े –