New Alto 800: अगर आप भी एक छोटी किफायती फॅमिली कार ढूंढ रहे हैं जो की किफायती माइलेज भी दें और आपके परिवार की सवारी भी बन जाये तो New Alto 800 आपके लिए एक बढ़िया कार रहने वाली हैं। मार्केट में मौजूद 4 सीटर कार में Alto का नाम काफी फेमस है क्युकी यह कम खर्चे में शानदार सवारी का अनुभव ग्राहकों को करवा देती हैं।
भारत के बाजार में आपको 4 सीटर कार सेगमेंट में कई गाड़ियां मिलती हैं लेकिन New Alto 800 एक ऐसी कार है जो की कम कीमतों में आपके घर आजाती हैं और लो मेंटेनन्स में भी जमकर ग्राहकों का साथ देती हैं। कार को लंबे लंबे सफर पर भी बड़े आराम से आप ले जा सकते है और शानदार परफॉरमेंस के मजे ले सकते हैं। क्या रहने वाली हैं कार की कीमतें? माइलेज? और इसके इंटीरियर फीचर्स की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे आर्टिकल में दी हुई हैं।
Contents
New Alto 800 इंजन परफॉरमेंस
सबसे पहले हम जान लेते है किसी भी कार की सबसे जरूरी चीज़ इंजन डिटेल्स के बारे में, तो New Alto 800 मॉडल में काफी किफायती और भरोसेमंद 796cc का पेट्रोल इंजन जो की कार को 40.36bhp की हाई पावर का सप्लाई देता हैं साथ ही इसमें 60Nm का टॉर्क भी बनता हैं जिससे कार में किसी भी रास्ते पर आपको पावर की कमी महसूस नहीं होने वाली हैं। यह 3 सिलेंडर इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती हैं जिससे ड्राइवर के लिए कार की ड्राइविंग काफी अच्छी बन जाती हैं और आसान हो जाती हैं।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 796cc |
पावर | 40.36bhp |
सीटिंग | 4 |
माइलेज | 25kmpl पेट्रोल/36Km CNG |
कीमतें | ₹2.99 लाख |
New Alto 800 में मिलने वाला माइलेज
New Alto 800 में आपको 60 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिल जाता हैं। वही माइलेज की बात करेंगे तो कार में आपको पेट्रोल और CNG दोनों का ऑप्शन देखने के लिए मिलता हैं। जिसमे पेट्रोल पर ये कार 25kmpl तक का किफायती माइलेज निकालकर देती हैं। जबकि कार में CNG पर आपको 36Km तक का माइलेज भी मिल जाता हैं जो की सेगमेंट में मिलने वाला एक सबसे किफायती और अच्छी एफिशिएंसी वाला माइलेज माना जाता हैं। इतने माइलेज के कारण भी ग्राहकों द्वारा इस कार को इतना ज्यादा पसंद किया जाता हैं।
New Alto 800 के इंटीरियर फीचर्स
कार के इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो यहाँ पर आपको सभी बेसिक सुविधाओं का सपोर्ट मिल जाता हैं जो की किसी भी कार के अंदर जरूरी रहती हैं। पावर स्टीयरिंग, ABS, एयरबैग्स, एयर कंडीशनर, पावर विंडो जैसी सभी सुविधाएँ भी कार में आपको मिल जाती हैं। साथ ही में एक काफी सिंपल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी कार में मिल जाता हैं जिससे ड्राइवर और सवारियों का मनोरजन भी हो जाता हैं। ड्राइवर कंसोल में स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर, इंजन लाइट जैसी जानकारियां भी देखने के लिए मिल जाती हैं।
New Alto 800 की कीमतें
भारत के बाजार में इस 4 सीटर New Alto 800 मॉडल की कीमतों की बात करें तो यह ₹2.99 लाख की कीमतों से देखने के लिए मिल जाती है। इतनी कीमतों में तो आपको क्लासिक बाइक नहीं मिलती है लेकिन यहाँ आपको पूरी कार मिल जाती हैं जिसकी वजह से भी इसकी डिमांड मार्केट में देखते ही बन जाती हैं। कार के CNG पर मिलने वाला 36Km का माइलेज भी इसका आकर्षण और बढ़ा देता हैं।
यह भी पढ़े –
ऑफिस जाने के लिए सिर्फ ₹10,000 में घर लाये Hero Splendor 2025, जाने कैसे…?
Royal Enfield से जा भिड़ी TVS Ronin DS Classic Look बाइक, मात्र ₹1.49 लाख में
अगर हैं ₹1 लाख का budget तो अभी घर लाएं Swift 2025 मॉडल, 35KM माइलेज का उठाये लाभ