Moto razr 40 ultra 5g: बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Moto कई फेमस फ़ोन मार्केट में लाती रहती हैं जिसके बाद कंपनी को ग्राहकों का काफी ज्यादा प्यार मिलता हैं। ऐसा ही कुछ करते हुए कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto razr 40 ultra 5g पर अभी ग्राहकों को काफी बढ़िया ऑफर के साथ डिस्काउंट मिल रहे हैं जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। फ़ोन की डिटेल्स और कीमतें ऑफर सभी आगे दिया हुआ हैं।
5 हजार का डिस्काउंट
Moto razr 40 ultra 5g स्मार्टफोन को अभी आप बंपर डिस्काउंट ऑफर में खरीद सकते हैं, क्युकी ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट जिसकी कीमतें 59,999 रुपय रहती हैं पर फ़िलहाल 5,000 रुपायो का सीधा डिस्काउंट ऑफर कर दिया हैं। ध्यान दें की ये ऑफर सिर्फ HDFC क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा हैं।
कैमरा भी गज़ब
moto razr 40 ultra 5g में ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलता हैं जिसमे 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया हैं साथ ही 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया हैं जो की काफी मस्त फोटो लेता हैं। फोन में सेल्फी लेने के लिए 32 MP फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया हैं जो की क्लियर सेल्फी लेता हैं डिटेल के साथ।
फोल्ड स्क्रीन
Moto के इस स्मार्टफोने में दो स्क्रीन लगी हुई हैं जिसमे प्राइमरी स्क्रीन जो की 6.9 इंच की फ्लेक्सव्यू फुल Hd+ pOLED LTPO स्क्रीन हैं जिसके क्वालिटी एकदम ही झक्कास हैं और दूसरी छोटी स्क्रीन 3.6 इंच की हैं जो की फ़ोन फोल्ड होने के बाद काम करती हैं जिसमे भी आप काम कर सकते हैं।

moto razr 40 ultra 5g में 12 GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज देखने को मिल जाती हैं, 3800mAh की बड़ी बैटरी के साथ फ़ोन 33W की चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं। फोल्ड फ़ोन यूज़ करने की इच्छा रखने वाले यूजर के लिए यह एक काफी बढ़िया ऑप्शन बन जाता जिसे सेल में कम कीमतों में खरीदा जा सकता हैं।
यह भी पढ़े –
Vivo का बाप साबित होगा Samsung का छप्पर फाड़ फ़ोन, सस्ती कीमत
GF के लिए सस्ते में आ जाएगा Moto का न्यू कैमरा फ़ोन, रोज भेजेगी फोटू