Moto G05: स्मार्टफोन बनाने वाली फेमस कंपनी Moto भारत में अब काफी सारे नए स्मार्टफोन की लांच करने में लगी हुई हैं। अब मार्केट में दिग्गज ब्रांड अपना नया स्मार्टफोन Moto G05 को लांच करने वाली हैं। फ़ोन की लॉन्चिंग बजट सेगमेंट में करने की योजना अब पूरी हो चुकी है और इसकी सेल भी बहुत जल्द शुरू हो जाएगी।
4 कैमरा हैं ख़ास
Moto G05 में आपको क्वैड कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिससे इसमें 4 कैमरा का बेहतरीन सेटअप मिलेगा। प्राइमरी कैमरा 50MP का रहेगा जो की काफी बढ़िया फोटो लेगा साथ ही 12MP का टेलीफोन और 2MP का वाइड एंगल लेंस भी रहने वाला हैं मतलब फोटो ग्राफी तो झक्कास ही रहेगी। सेल्फी लेने के इसमें 16 MP का फ्रंट शूटर दे दिया हैं।

Moto G05 में काफी बढ़िया क्वालिटी का डिस्प्ले मिलेगा जो की एक 6.67 इंच का स्क्रीन रहेगा। यह एक फुल HD+ पंच होल डिस्प्ले रहेगा जिसमे 90 हर्ट्ज़ के स्मूथ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलने वाला हैं जिससे यूजर एपीरिएंस काफी बढ़िया होगा। स्मार्टफोन में MediaTek Helio G81 का ओक्टा कोर प्रोसेसर रहने वाला है।
बड़ी बैटरी
कंपनी का नया फोन 5200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला हैं जिससे यह फ़ोन 2 दिनों तक का बैकअप तक देने में सक्षम रहेगा जो की 25W की चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता हैं। IP52 की वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ ही डॉल्बी अट्मॉस हैं बेहतरनी साउंड क्वालिटी मिलने वाला हैं।
सेल शुरू
Moto G05 को इंडिया में 7 जनवरी को सेल में लांच कर दिया जाना हैं जिसके बाद यह फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा। फ़ोन की कीमतें 10,999 रुपयों तक रहने वाली हैं। जिसमे आपको 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलने वाली हैं।
यह भी पढ़े –
गेमिंग का फुल सपोर्ट Realme का यह मॉडल देगा 350MP का धांसू कैमरा
तबियत खुश कर देगा किफायती 5G फ़ोन, मात्र 11 हजार में खरीदों
मकर संक्रांति की बंपर ऑफर में Bajaj कि यह बाइक सिर्फ ₹16,000 डाउन पेमेंट में