Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मात्र 7 हजार में कोहिरनूर हैं Moto G05, 12GB रैम के साथ लांच

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
Moto G05

Moto G05: स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने इंडिया में स्मार्टफोन मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन आज 7 जनवरी को लांच कर दिया हैं। नया फ़ोन इतना ज्यादा बजट फ्रेंडली हैं की यह सबसे किफायती सस्ता और टिकाऊ स्मार्टफोन रहेगा जो की 10 हजार से कम कीमतों में आ जायेगा।

मात्र 7 हजार में

Moto G05 स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में कंपनी ने उतार दिया हैं, स्मार्टफोन को 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट में लांच किया गया हैं जिसमे 64GB और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं। कीमतों का खुलासा करते हुए कंपनी ने 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत मात्र 6,999 रूपए रखी हैं जो की एकदम ही किफायती और बजट हैं।

Moto G05 के इस नए चमक स्मार्टफोन को 13 जनवरी 2025 से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। चलिए इसमें की स्पेसिफिकेशन और डिटेल की जानकारी भी ले लेते हैं।

WhatsApp Group Join Now

50MP कैमरा

Moto G05
Moto G05

Moto G05 में कंपनी ने ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे दिया हैं जो की बजट सेगेमेंट में नहीं मिलता हैं, इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर हैं जबकि दूसरा 5MP का लाइट सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल जैसे फीचर्स के यूज़ के लिए इसमें 8MP का सेल्फी शूटर दिया हैं जो की क्लियर फोटोस लेने वाला हैं।

डिस्प्ले भी मस्त

Moto G05 स्मार्टफोन में आपको एक 6.67 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गयी हैं जो की पंच होल डिस्प्ले के साथ रहने वाली हैं जो की इसके लुक को बहुत अट्रैक्टिव कर देती हैं। इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की बढ़िया ब्राइटनेस मिलती हैं। गोरिल्ला गिलास 3 की प्रोटेक्शन काफी ज्यादा सेफ बना देती हैं।

बड़ी बैटरी हैं

Moto G05 में एक 5,200 mAh की बड़ी बैटरी के सपोर्ट के साथ यह फ़ोन दिन भर काम काज करने के बाद भी फ़ोन को चार्ज रखने का काम करेगी। इसे चार्ज करने के लिए 18W की चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी जो की फ़ोन को 2 घंटो में चार्ज कर देता हैं। फ़ोन में Mediatek Helio G85 प्रोसेसर मिलेगा।

यह भी पढ़े –

GF के लिए सस्ते में आ जाएगा Moto का न्यू कैमरा फ़ोन, रोज भेजेगी फोटू

Vivo का बाप साबित होगा Samsung का छप्पर फाड़ फ़ोन, सस्ती कीमत

Maruti की प्रीमियम कार पर लाख रूपए का डिस्काउंट, खरीद डालो

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s