Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

360km की सुपरहिट माइलेज वाली MG इलेक्ट्रिक कार देगी Tata को टक्कर, कीमत बिल्कुल सस्ता !

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us

MG Windsor EV: भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी होड़ मची हुई हैं कई दिग्गज कंपनियां अपने बेहतरने गाड़ियों की रेंज लेकर आ गयी है जो की जोरदार रेंज ऑफर करती हैं साथ ही कीमतें भी काफी किफायती रखी जाती हैं जिससे हर ग्राहक की पहुंच इनपर हो सके लेकिन फ़िलहाल MG Windsor EV को ग्राहकों ने कुछ ज्यादा ही प्यार दिखा दिया हैं।

इस इलेक्ट्रिक कार के अपनी लॉन्चिंग के पहले दिन ही 15,000 बुकिंग मिली थी जिससे इसकी डिमांड समझ आ गयी थी। फ़िलहाल इस कार की सबसे ज्यादा डिमांड हैं, इसके 10,000 यूनिट अब आलरेडी ग्राहकों तक पहुंच चुके हैं। चलिए MG Windsor EV की कीमतों से लेकर वेरिएंट और रेंज तक की डिटेल्स आपको दे देते हैं।

MG Windsor EV के मॉडर्न और सेफ्टी फीचर्स

MG Windsor EV एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार हैं जिसके इंटीरियर में आपको एक 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन मिलता है जो की भारत में किसी भी MG कार की सबसे बड़ी टचस्क्रीन भी हैं साथ ही इसमें लगा हुआ हैं एक और 8.8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जो ड्राइवर के लिए काफी यूज़फुल हैं।

WhatsApp Group Join Now

कार में सुविधा के लिए वायरलेस फोन चार्जर, आटोमेटिक AC, पावर्ड ड्राइवर सीट और पैनोरमिक ग्लास रूफ भी मिल जाता हैं। MG Windsor EV सेफ्टी के मामले में भी काफी आगे हैं इसमें आपको 6 एयरबैग स्टैण्डर्ड मिल रहे है जबकि अधिक सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) दिया गया है।

MG Windsor EV की इंजन और माइलेज

MG Windsor EV एक इलेक्ट्रिक कार हैं तो इसकी रेंज सबसे ज्यादा जरूरी हैं, कार में लगी हुई हैं एक 38 kWh की बड़ी बैटरी पैक जो की एक हाई पावर बनाने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ी गयी है जो की 136 PS की हाई पावर और 200 Nm का टॉर्क कार को देती है। कार की रेंज 350 किलोमीटर बताई जाती हैं जो की हाईवे पर मिलने वाली हैं। कार DC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं जो की इसे सिर्फ 55 मिनट में चार्ज कर देता हैं।

MG Windsor EV कीमतें सिर्फ इतना

MG Windsor EV की भारीतय बाजार में कीमतों की बात करें तो यह 13.50 लाख रुपयों से शुरू होकर 15.50 लाख रूपए तक टॉप वेरिएंट के लिए जाती हैं। इसे कंपनी ने तीन वेरिएंट में लांच किया था जिसमे – एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस शामिल हैं। साथ ही कार आपको – स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और टर्कुएज़ ग्रीन कलर में उपलब्ध हैं। इसका मुकाबला मार्केट में मौजूद टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी के साथ देखने को मिलता हैं।

यह भी पढ़े –

बजट रेंज में जोरो से बिक रहा क्लियर फोटो कैमेरा वाला Motorola Edge 50 Neo, हैवी डिस्काउंट का उठाये फायदा

तगड़ी पावर और गजब लुक का बेजोड़ मिक्स हैं TVS Raider, सिर्फ 15 हजार में लाएं घर, जाने कैसे?

हजारो रुपयों के डिस्काउंट पर खरीद डालो ये हाई पावर फ़ोन, 12GB रैम और 108 MP कैमरा फिर नहीं मिलेगा

10 हजार से कम में मिल रहा Samsung का बेजोड़ फ़ोन, 50MP कैमरा के साथ मिल रही बड़ी बैटरी

Swift को हवा नहीं लगने देती हैं Honda Amaze, मात्र 7 लाख में ले जाये घर, 1 लाख के डिस्काउंट का उठाये फायदा

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment