Maruti Swift: भारत में कार खरीदने वाले ग्राहकों को किफायती कीमतों में आने वाली गाड़िया सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। 10 लाख रुपयों के अंदर वाली 4 व्हीलर की डिमाडं तो सबसे ज्यादा रहती हैं। maruti suzuki इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा गाड़ियों को पेश करने के लिए मशहूर जो की इस रेंज में तगड़ी गाड़ियां देती हैं।
ऐसी ही एक किफायती कार हैं Maruti Swift जिसे ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा इस रेंज में खरीदा जा रहा हैं, कार की किफायती कीमतें और जोरदार फीचर्स के साथ तगड़ा माइलेज ग्राहकों को पसंद आता हैं। चलिए कार की किफायती कीमतों से लेकर इसके फीचर्स की पूरी डिटेल्स लेते हैं।
32 km तबाड़तोड़ माइलेज
Maruti Swift में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा हुआ हैं जो की पावर के साथ ही साथ एकदम किफायती भी रहता है, यह कार को तगड़ी पावर बनाकर देता हैं लेकिन माइलेज भी शानदार देता हैं। कार में आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं जबकि CNG में तो कार 32 km/kg तक का माइलेज भी देती है।
इंटीरियर के तगड़े फीचर्स

Maruti Swift के इंटीरियर में 9 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती हैं जो की इंफोटेनमेंट का काम करती हैं जिसमे एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट मिलता हैं मतलब मनोरंजन होता रहेगा। 6 स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ ऑटो AC, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कण्ट्रोल, स्टार्ट स्टॉप बटन जैसी सुविधा भी मिलती हैं।
सेफ्टी
सेफ्टी के मामले में भी Maruti Swift काफी बढ़िया हैं इसमें कंपनी ने 6 एयरबैग्स स्टैंडरड दिए हैं साथ ही रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX जैसी सुविधाएँ भी मिलती हैं। इतनी कम कीमतों के बाद भी कार को 4 स्टार NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली हैं जो इसे एकदम सेफ बना देती हैं।
मात्र इतनी कीमत से
भारतीय बाजार में Maruti Swift की कीमते सिर्फ 6.5 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती हैं जो की 10 लाख रुपयों टॉप वेरिएंट के लिए जाती हैं। लेकिन न्यू ईयर में इसमें डिस्काउंट ऑफर का फायदा भी आप ले सकते हैं और कम कीमतों में इसे घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Vivo का बाप साबित होगा Samsung का छप्पर फाड़ फ़ोन, सस्ती कीमत
GF के लिए सस्ते में आ जाएगा Moto का न्यू कैमरा फ़ोन, रोज भेजेगी फोटू