Maruti Dzire: Maruti की गाड़िया आपको हर रेंज में देखने को मिलेगी, इन कार की किफ़ायतीपन के कारण ग्राहकों के दिलो पर कंपनी काफी लंबे समय से राज कर ही हैं। ऐसी ही एक बेमिसाल किफायती कार है Dzire जिसका 2025 वेरिएंट तो एकदम ही कंटाप लुक के साथ आता हैं जिससे इसकी डिमांड एकदम ही लिमिट तोड़ रही हैं। चलिए आपको इस कार की कीमतों से लकर फीचर्स, इंजन और माइलेज सबकी डिटेल्स देते हैं।
Contents
Maruti Dzire 35 km तक का माइलेज
Dzire आती हैं अपने 1.2 लीटर के नैचुरली एंटीसिपेटेड इंजन के साथ जो की कार को 82Ps की हाई पावर बनाकर देता हैं। कार में मैन्युअल और 5 स्पीड AMT का ऑप्शन मिल जाता हैं। कार में माइलेज भी काफी जोरदार मिल जाता हैं पेट्रोल पर यह कार आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक वही CNG में तो 35 km/kg का ताबड़तोड़ माइलेज भी देती हैं।

Maruti Dzire इंटीरियर
Maruti Dzire की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको सनरूफ भी मिल रहा हैं जो की इस सेगेमेंट में किसी कार में नहीं मिलता हैं। कार के इंटीरियर में 9 इंच का वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन भी दिया हुआ हैं जो की 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम से पेअर हैं। कार में ऑटो AC, ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा भी मिलती हैं।
Maruti Dzire विवरण
फीचर्स | विवरण |
इंजन | 1.0 लीटर |
माइलेज | 35 km |
इंटीरियर | 9 इंच स्क्रीन |
सेफ्टी | 5 स्टार सेफ्टी |
कीमत | 6.8 लाख रूपए से |
कलर | 7 कलर ऑप्शन में |
Maruti Dzire सेफ्टी में नंबर 1
Maruti Dzire को अपनी सेफ्टी रेटिंग के लिए भी पसंद किया जा रहा हैं यह कंपनी ऐसी बजट कार हैं जो की 5 स्टार NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है जिससे इसकी सेफ्टी का अंदाजा लगाया जा सकता हैं जो की इस सेगमेंट में काफी जयदा बेहतर मानी जा रही हैं। कार में 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड, ESC, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।
Maruti Dzire मात्र इतनी कीमत से
Maruti Dzire के इस नए वेरिएंट की कीमतों पर जायेगे तो यह आपको सिर्फ 6.80 लाख रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से देखने को मिलती हैं वही टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमते 10 लाख रुपयों तक जाती हैं। इसमें आपको 4 वेरिएंट ऑप्शन के साथ 7 कलर ऑप्शन मिल रहे है।
यह भी पढ़े –
कॉलेज स्टूडेंट की दिलरुबा Yamaha RX 100 मात्र 1800 की किस्त पर
मारुति के इस डायमंड कट वाले SUV कि नहीं थम रही, एडवांस बुकिंग मिलेगी एकदम आधे कीमत में