Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

धाकड़ SUV का कारवां Brezza हैं 18 हजार ग्राहकों की जान, सिर्फ इतनी कीमतों से खरीदे

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us

Maruti Brezza: दिग्गज कार ब्रांड Maruti Suzuki की गाड़ियों को देश में काफी बढ़िया पॉपुलैरिटी मिली हुई हैं, इनकी किफायती कीमतों के चलते ग्राहक इनकी कार को लेना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक बेमिसाल 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV हैं Maruti Brezza जिसे फ़िलहाल ग्रहको ने जमकर लोकप्रियता दी हुई हैं जो की सिर्फ 1 साल 2024 में 18,000 ग्राहकों के द्वारा खीरीदी गयी हैं, इसी के चलते यह देश में टॉप 1 बिक्री वाली 5 सीटर SUV भी बन चुकी हैं। चलिए जानते हैं आप कितनी कीमतों से इसे खरीद सकते हैं और इसके साथ डिटेल्स फीचर्स।

Maruti Brezza इंजन और दमदार माइलेज

Maruti Brezza में मिलने वाले पॉवरट्रेन की बात करेंगे तो इसमें आपको एक 1.5-लीटर जा पेट्रोल इंजन मिल जाता हैं जो की कार को 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क बनाकर देता है। परफॉरमेंस को बनाये रखने के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया हैं। यह SUV पेट्रोल पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि CNG ट्रिम में 26 km/kg तक का माइलेज निकालकर देती हैं जो की इसे खास बना देता हैं।

Maruti Brezza के फैंटास्टिक फीचर्स

Maruti Brezza के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो यहाँ आपको मिल रही हैं एक 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। साथ ही कार में आपको मिल जाता हैं 6 स्पीकर साउंड सिस्टम। Maruti Brezza में आपको सुविधा के लिए वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी रियर वेंट्स के साथ, हेड-अप डिस्प्ले और सनरूफ भी मिलता है।

WhatsApp Group Join Now

Maruti Brezza की कीमत

भारतीय बाजार में Maruti Brezza की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 8.50 लाख रुपयों से देखने को मिलती हैं जबकि टॉप वेरिएंट में यह 14.20 लाख रूपए एक्स शोरूम कीमतों तक पड़ती हैं। Brezza आपको 4 वेरिएंट – LXi, VXi, ZXi और ZXi+ शामिल हैं। कार में आपको टोटल 10 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इसका मुकाबला मार्केट में किआ सोनेट, रेनॉल्ट काइगर, महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ से देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े –

माइलेज की महारानी Bajaj Platina 125 मिलेगी अब 2200 के किस्त पर

360km की सुपरहिट माइलेज वाली MG इलेक्ट्रिक कार देगी Tata को टक्कर, कीमत बिल्कुल सस्ता !

स्टाइलिश डिजाइनिंग वाली TVS Raider से करें विंटर वेकेशन की Riding देगी बेहतरीन 65km की माइलेज

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment