Maruti Brezza 2025: 5 सीटर गाड़ियों के सेगमेंट में Maruti Brezza एक ऐसा नाम हैं जिसने सालो से ग्राहकों के दिलो में जगह कर रखी हैं। कार में मिलने वाला Range Rover जैसा Look और बेहतरीन इंजन के साथ ये कार ग्राहकों को जमकर पसंद आती हैं। अक्सर को इस कार को आसान किस्तों में या डिस्काउंट ऑफर में लेने के ऑफर ढूढ़ते हैं।
Maruti Brezza 2025 को आप सर्फ ₹1 लाख के डाउन पेमेंट पर भी घर ला सकते है जिसकी पूरी जानकारी हमने आगे आर्टिकल में आपके साथ शेयर की है। साथ ही जानेगे की ये कार में आपको क्या कुछ ऑफर किया जाता है और इसका इंजन परफॉरमेंस और माइलेज की जानकारी भी बस आप आराम से इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े और आपको संपूर्ण जानकारी हासिल होगी।
Contents
Maruti Brezza 2025 इंजन
सबसे हम जान लेते है की Maruti Brezza 2025 मॉडल में आपको इंजन कैसा मिल रहा हैं? ये 5 सीटर कार आती हैं 1462cc के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जो की सेगमेंट का एक मशहूर और भरोसेमंद इंजन है जो की सालो से 5 सेंटर कार में देखने के लिए मिलता है। यह इंजन कार को 103Ps की हाई पावर बनाकर सप्लाई करता है। साथ ही 137Nm का टॉर्क भी कार को देता हैं। 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांस्मिशन में उपलब्ध ये कार परफॉरमेंस के मामले में कही भी पीछे नहीं रहती है। साथ ही कार में CNG ट्रिम भी उपलब्ध है जो की 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन के साथ देखने के लिए मिल जाती हैं।

मॉडल | Maruti Brezza 2025 |
इंजन | 1462cc |
पावर | 103Ps |
माइलेज पेट्रोल | 20kmpl |
माइलेज CNG | 26KM |
कीमतें | ₹8.40 लाख से लेकर ₹14.20 लाख |
Maruti Brezza 2025 माइलेज
फैमिली कार में एक और चीज़ जो की ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी रहती है वो है इसका माइलेज जिससे कार की रनिंग कॉस्ट पर काफी असर पड़ता है। बता करें Maruti Brezza 2025 में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें पेट्रोल पर आपको 20kmpl तक का माइलेज मिल जाता हैं। वही कार के CNG में आपको 26KM तक का किफायती माइलेज भी मिल जाता है। एक 5 सीटर कार का इतना माइलेज देने अपने आप में ही कार की डिमांड को काफी बढ़ा देता है।
Maruti Brezza 2025 के इंटीरियर फीचर्स
Maruti Brezza 2025 मॉडल के इंटीरियर के इंटिरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक 9 इंच की इंफोटेंमेंट स्क्रीन मिल रही हैं जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स को सपोर्ट करती हैं। मनोरंजन के लिए इसमें आपको 6 स्पीकर सेटअप भी मिल रहा हैं। सनरूफ, वायर लेस फ़ोन चार्जिंग, क्रूज कण्ट्रोल, आटोमेटिक एयर कंडीशनर, हेडअप डिस्प्ले कीलेस एंट्री जैसे भी कई जरूरी फीचर्स मिल जाते है। जो की ड्राइवर और कार सवार लोगो के लिए काफी यूज़ फुल रहते है।
Maruti Brezza 2025 की कीमत
चलिए अब जान लेते है Maruti Brezza 2025 की मॉडल की एक्स शोरूम कीमते की रहती हैं? और इसे आप सिर्फ ₹1 लाख में घर कैसे लाने वाले है? देखिए मार्केट में इस कार कीमत आपको ₹8.40 लाख से लेकर ₹14.20 लाख तक देखने के लिए मिलती है। अगर आप कार को फाइनेंस पर खरीदते है तो आपको सबसे कम ₹1 लाख का डाउन पेमेंट भी कर देते है और 48 महीनों का EMI भी करवा लेते है तो आपको हर महीने की लगभग ₹21,000 की मासिक किस्तें ही आने वाली है। ऐसा करते हुए आप इस 36KM माइलेज वाली शानदार 5 सीटर कार को बड़े आराम से घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़े –
70kmpl माइलेज के साथ Hero HF Deluxe सिर्फ ₹2,000 की किस्तों पर, जाने सबसे आसान EMI प्लान
230KM रेंज के साथ धूम मचा रहा TVS Jupitor CNG मॉडल, मात्र इतनी कीमतों में लांच
सिर्फ ₹1 लाख में घर आएगी 30KM माइलेज वाली डैशिंग Maruti FRONX कार, जाने सबसे आसान तरीका