Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मात्र ₹50,000 डाउन पेमेंट कीजिये और घर लाएं Alto की 36Km एवरेज वाली कार, जाने आसान EMI प्लान

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
Maruti Alto 800

Maruti Alto 800: फैमिली कार की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए Maruti Alto 800 एक बेहतरीन कार हैं जो की कम कीमतों में भी आती हैं और जमकर ग्राहकों का साथ भी देती हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं की मात्र ₹50,000 डाउन पेमेंट पर आप इस कार को घर कैसे ला सकते हैं? कार में मिलने वाला 36Km माइलेज इसका बड़ा आकर्षण बना हुआ हैं।

Maruti Alto 800 देश में बिक्री होने बेहतरीन 4 सीटर कार हैं जिसे ग्राहक कम कीमतों में घर ला सकते है और ज्यादा माइलेज में अपने फॅमिली के साथ सफर का आनंद ले सकते हैं। कार में आपको शानदार भरोसेमंद इंजन मिल जाता हैं साथ ही बढ़िया इंटीरियर भी मिल जाता हैं। आर्टिकल में आप जानने वाले हैं की कैसे आप इस कार को आसान फाइनेंस पर घर ला सकते हैं बस आप आराम से आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

Maruti Alto 800 की इंजन परफॉरमेंस

Maruti Alto 800 मॉडल में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक 998cc का 1.0 लीटर डुअलजेट जेट पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो की इस कार को 67Ps की जोरदार पावर बनाकर देता हैं साथ ही इस इंजन द्वारा कार को 89Nm का टॉर्क भी कार को मिलता है। यह सेगमेंट का एक भरोसेमंद इंजन है जिसे ग्राहकों द्वारा लंबे सफर पर भी भरोसे के साथ ले जाया जा सकता हैं। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांस्मिशन का ऑप्शन मिल जाता हैं। कार में आपको पेट्रोल पर लगभग 25kmpl का माइलेज मिलता है जबकि CNG में इस द्वारा आपको 36Km तक का माइलेज भी मिल जाता हैं।

WhatsApp Group Join Now
Maruti Alto 800
Maruti Alto 800
फीचर्स डिटेल्स
इंजन 998cc
पावर 67Ps
माइलेज पेट्रोल 25kmpl/ CNG 36Km
डाउन पेमेंट ₹50,000
कीमतें ₹3.99 लाख – ₹5.99 लाख

Maruti Alto 800 इंटीरियर फीचर्स

बात करेंगे Maruti Alto 800 के इंटीरियर फीचर्स की तो यहाँ आपको सभी बेसिक और जरूरी फीचर्स मिल जाते हैं। जैसे की एक 7 इंच की टचस्क्रीन मिल जाती हैं जो की इंफोटेनमेंट का काम करती हैं। इसी के साथ एक सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता है। कार में स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल, ORVMs और की लेस एंट्री का सपोर्ट भी मिल जाता हैं।

मात्र ₹50,000 में लाये घर

चलिए अब जान लेते हैं इस कार की कीमतें और आसान फाइनेंस प्लान के बारे में, देखिये वैसे Maruti Alto 800 की कीमते मार्केट में आपको ₹3.99 लाख से लेकर ₹5.99 लाख तक देखने के लिए मिल जाती हैं। अगर आप इस कार के सिर्फ ₹50,000 की डाउन पेमेंट भी कर देते हैं तो आप कार को बड़े आराम से घर ला सकते हैं। अगर आपने 48 महीनो वाले EMI प्लान को 9.8% ब्याज दर से लिए हैं तो आपको हर महीने बस ₹10,000 की किस्ते ही बनने वाली हैं। ऐसा करते हुए आप इस कार को आसानी से अपने घर ले जा पाएगे। 36Km माइलेज के साथ ये कार ग्राहकों के अंदर काफी डिमांड में बनी हुई हैं। उम्मीद हैं आपको ये EMI से काफी फायदा हुआ होगा।

यह भी पढ़े –

अगर हैं ₹1 लाख का budget तो अभी घर लाएं Swift 2025 मॉडल, 35KM माइलेज का उठाये लाभ

भौकाली Look के साथ पेश हैं Yamaha XSR 155 मॉडल, जोरदार पावर के साथ मात्र इतने रूपए से

ZERO फाइनेंस पर घर लाएं Raider का अपडेटेड वर्जन, 78kmpl का धुआंधार माइलेज

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment